Gujarat University: गुजरात यूनिवर्सिटी ने BBA और BCA के लिए शुरू किया रजिस्ट्रेशन, जानें- अंतिम तारीख
CBSE Update: गुजरात यूनिवर्सिटी ने बीबीए और बीसीए के छात्रों के लिए कॉलेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. आपको बता दें, आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई होगी.

Gujarat University Registration Begin: गुजरात यूनिवर्सिटी (जीयू) ने सीबीएसई (CBSE) और अन्य बोर्डों के छात्रों के लिए बीबीए (BBA) और बीसीए (BCA) में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. गुजरात यूनिवर्सिटी से अफलिएटेड कॉलेजों में कॉमर्स, बीबीए (BBA) और बीसीए (BCA) में स्नातक की लगभग 38,350 सीटें उपलब्ध हैं. गुजरात बोर्ड के अलावा अन्य बोर्ड के छात्रों के लिए गुजरात यूनिवर्सिटी (GU) इन सीटों का 10 फीसदी सुरक्षित रखता है.
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
टीओआई के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई होगी और उसके बाद छात्रों को 1 अगस्त तक अपने दस्तावेजों का सत्यापन करना होगा. यूनिवर्सिटी 4 अगस्त को एक प्रोविजनल मेरिट सूची की घोषणा करेगा और छात्रों को 5 और 6 अगस्त को अपने रजिस्ट्रेशन में सुधार करने की अनुमति देगा. छात्रों को आवंटित कॉलेजों में ट्यूशन फीस का भुगतान करके अपने प्रवेश (Admissions) की पुष्टि करनी होगी. सूत्रों ने बताया कि जिन छात्रों को प्रवेश (Admissions) के पहले दो दौर में एडमिशन नहीं दिया गया है उन्हें भी इस दौर में आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी.
बीएड कॉलेजों में कितने छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया?
गुजरात यूनिवर्सिटी से अफलिएटेड बीएड कॉलेजों (Self-Financed) में 8,001 छात्रों ने 3,750 सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. भारतीय शिक्षक शिक्षा संस्थान (IITE) से अफलिएटेड कॉलेजों में प्रवेश समाप्त हो गए हैं, लेकिन गुजरात यूनिवर्सिटी की प्रवेश प्रक्रिया में देरी हुई क्योंकि तीसरे वर्ष के परिणाम घोषित नहीं किए गए थे.
IITE अपने द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा की मेरिट सूची के आधार पर अनुदान सहायता और सरकारी बीएड कॉलेजों में छात्रों को प्रवेश देता है. जीयू बीएड पाठ्यक्रम के लिए कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करता है. जीयू से अफलिएटेड 43 बीएड कॉलेजों में कुल 3,750 सीटें उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

