Gujarat University Notification: गुजरात यूनिवर्सिटी ने आखिरकार बीकॉम, बीबीए, बीसीए, एमकॉम, बीए और एमए जैसे कॉमर्स पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है. विश्वविद्यालय ने 8 जून को 'ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण' शुरू किया था क्योंकि कॉमर्स में प्रवेश में देरी हो रही थी. विश्वविद्यालय के कार्यक्रम के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून होगी जिसके बाद विश्वविद्यालय मेरिट लिस्ट घोषित करेगा. 15 जुलाई को छात्रों को कॉलेज आवंटित किए जाएंगे.


शैक्षणिक सत्र 20 जुलाई से शुरू


प्रवेशित छात्रों को 15 से 18 जुलाई के बीच फीस का पेमेंट करके प्रवेश की पुष्टि करनी होगी और 19 जुलाई तक कॉलेजों को रिपोर्ट करना होगा. शैक्षणिक सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा. जीयू से संबद्ध कॉलेजों (GU-Affiliated colleges) में बीकॉम, बीबीए और बीसीए की 40,000 सीटें हैं. 2021 में जब छात्रों को कक्षा 12 से बड़े पैमाने पर पदोन्नत किया गया था तब कॉमर्स कॉलेजों में लगभग 3,000 सीटें खाली रह गई थीं.


Earthquake in Gujarat: ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास सोमवार रात दर्ज किए गए भूकंप के झटके, नहीं हुई कोई हताहत


अंतिम मेरिट लिस्ट 5 जुलाई को होगी घोषित


विवि मंगलवार को कला महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन को ओपन करेगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जून होगी और अंतिम मेरिट लिस्ट 5 जुलाई को घोषित की जाएगी. अंतिम मेरिट लिस्ट और कॉलेज आवंटन 7 जुलाई को घोषित किया जाएगा. छात्रों को 8 से 11 जुलाई के बीच प्रवेश की पुष्टि करनी होगी.


ये भी पढ़ें-


Gujarat News: गुजरात में बढ़ते कोरोना को लेकर हाई कोर्ट अलर्ट, भीड़ कम करने हो रहा विचार