Watch: गुजरात में रेलवे स्टेशन के करीब ट्रैक की खोल दी फिश प्लेट, क्या ट्रेन को थी पटरी से उतारने की साजिश?
Vadodara News: वडोदरा के किम रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन को हादसे का शिकार होने से बचाया गया है. यहां रात के वक्त अज्ञात लोगों ने ट्रैक के साथ छेड़छाड़ की थी जिससे दुर्घटना हो सकती थी.
Gujarat News: गुजरात में एक बड़े रेल हादसे (Rail Accident) को टाला गया है. दरअसल किम रेलवे स्टेशन के नजदीक रेल लाइन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने रेलवे ट्रैक की फिश प्लेट (Fish Plate) और चाबियां खोल दी थीं और उसे उसी ट्रैक पर रख दिया था. इस वजह से यहां गाड़ियों की आवाजाही रुक गई. हालांकि ट्रैक को दुरुस्त करने के बाद दोबारा रेल यात्रा शुरू कर दी गई.
फिश प्लेट वह टूल होता है जिसके जरिए ट्रैक को जोड़ा जाता है. अगर फिश प्लेट खोल दी गई हो तो ट्रैक अलग हो जाता है और ऐसे में वहां से गुजरने वाली ट्रेन हादसे का शिकार हो सकती है.
ट्रैक पर आने वाली थी गरीब रथ
पश्चिमी रेलवे के वडोदरा डिविजन की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि फिश प्लेट और चाबी अप लाइन से खोलकर उसे उसी ट्रैक पर रख दिया था. सूरत के कोसांबा और किम रेलवे स्टेशनों के बीच में की-मैन सुभाष कुमार ने निरीक्षण के दौरान पाया कि ट्रैक का फिश प्लेट निकाल दिया गया है चाबियों को निकालकर फेंका गया है.
सुभाष कुमार ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना देकर ट्रेनों की आवाजाही को रुकवाया. फिर ट्रैक को दुरुस्त किया गया. यह घटना सुबह 5.27 बजे के आसपास हुई है. यह भी बताया जा रहा है कि उस वक्त बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ सही समय पर आ रही थी. उसे बीच रास्ते ही रोक दिया गया.
#WATCH | Gujarat | Some unknown person opened the fish plate and some keys from the UP line track and put them on the same track near Kim railway station after which the train movement was stopped. Soon the train service started on the line: Western railway, Vadodara Division pic.twitter.com/PAf1rMAEDo
— ANI (@ANI) September 21, 2024
रेलवे ट्रैक पर मिला था सीमेंट का स्लैब
बता दें कि बीते कुछ समय से यात्री और मालगाड़ियों के पटरी से उतरने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसमें जानमाल का तो नुकसान हो ही रहा है जबकि रेलवे की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं. वहीं, ऐसे मामले भी सामने आए हैं जब रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ की गई है.
कभी रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखा हुआ मिलता है तो कभी रेलवे ट्रैक पर लकड़ी या सीमेंट का स्लैब पड़ा मिलता है. ऐसी ही एक घटना कानपुर में हुई थी जहां रेलवे ट्रैक पर सीमेंट की स्लैब रख दी गई थी. जिससे ट्रैक ब्लॉक हो गया था. हालांकि समय पर इसकी जानकारी मिल जाने से कालिंदी एक्सप्रेस को बड़े हादसे से बचा लिया गया.
ये भी पढ़ें- गुजरात में बीजेपी की सदस्यता अभियान में बच्चों को बनाया गया मेंबर! स्कूल को नोटिस जारी