गुजरात के वडोदरा की लापता महिला कांस्टेबल अपने प्रेमी के साथ महाराष्ट्र में मिली. इस महिला कांस्टेबल का तबादला कर दिया गया है. जब ऑफिस से कांस्टेबल अपने घर नहीं पहुंची तब उसकी बड़ी बहन ने मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया कि उनकी बहन घर नहीं पहुंची है. वहीं इस मामले में डीएसपी ने लव जिहाद मामले को खारिज कर दिया है.


गुजरात के दभोई में तैनात महिला कांस्टेबल सोमवार को लापता हो गई थी. तलाश करने के बाद वह महाराष्ट्र में अपने प्रेमी के साथ मिली. जिसके बाद उसका देसर पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया है. एक सप्ताह की छुट्टी लेकर 16 जनवरी की शाम को ऑफिस से निकलने के बाद जब कांस्टेबल मणिबेन चौधरी अपने पैतृक स्थान उत्तरी गुजरात नहीं पहुंची तो पुलिस विभाग में कार्यरत उसकी बड़ी बहन ने दभोई पुलिस को बताया कि उनकी बहन घर नहीं पहुंची है.


प्रेमी संग महाराष्ट्र में मिली


पुलिस ने महिला कॉस्टेबल की तलाश के लिए एक टीम बनाई और मामले की जांच शुरू की गई. पुलिस की तलाशी के दौरान 19 जनवरी को महाराष्ट्र में एक बस में महिला कांस्टेबल को उसके प्रेमी के साथ पाया गया. शख्स की पहचान सदाम गरासिया के रूप में हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों सोमवार सुबह से लापता थे.


पुलिस की टीम द्वारा उन्हें गुजरात वापस लाया गया जहां लाने के बाद उनके बयान दर्ज किए गए. डीएसपी ने लव जिहाद मामले को खारिज कर दिया. पुलिस के मुताबिक केवल गुमशुदगी शिकायत दर्ज की गई थी, भागने की नहीं. बता दें कि शुक्रवार शाम को वड़ोदरा जिले के पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) रोहन आनंद ने मणिबेन का दभोई से देसर पुलिस थाने में ट्रांसफर कर दिया.


इसे भी पढ़ें:


Banaskantha: बनासकांठा में महिला से रेप, अपहरण और जबरन गर्भपात का मामला, कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद केस दर्ज