Valsad Police: गुजरात में वलसाड पुलिस एक बच्चे के अपहरणकर्ता (Kidnapper) को गिरफ्तार किया है. इसके बाद मानव तस्करी (Human Trafficking) की बड़ी साजिश की जांच की जा रही है. आरोपी ने इससे पहले उत्तर प्रदेश से तीन-चार बच्चों का अपहरण करने की बात स्वीकार की है. उसने बताया है कि वह बच्चों को नेपाल (Nepal) में ले जाकर बेच देता था. 


यूपी पुलिस को किया गया सूचित


वलसाड के एसपी राजदीप सिंह जाला ने मीडियाकर्मियों को बताया कि आरोपी रमेश नेपाली ने पुलिस रिमांड के दौरान उत्तर प्रदेश से बच्चों का अपहरण कर उन्हें नेपाल में बेचने की बात स्वीकार की है. इसको लेकर वलसाड पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस को भी सूचित कर दिया है. इसके बाद पुलिस ने मानव तस्करी के बड़े अपराध की जांच शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश की पुलिस भी इस मामले को लेकर गंभीर है. हो सकता है कि उत्तर प्रदेश की पुलिस भी आरोपी से पूछताछ करे.


नौ फरवरी को किया बच्चे का अपहरण


गौरतलब है कि आरोपी ने नौ फरवरी को गुजरात के डुंगरा थाना क्षेत्र से छह साल की बच्ची का अपहरण कर लिया था. इसके 24 घंटे के भीतर, तकनीकी निगरानी और मानव खुफिया जानकारी के आधार पर वलसाड पुलिस ने रमेश को मध्य प्रदेश से उस समय उठा लिया, जब वह नेपाल जा रहा था. 


बच्चों से दोस्ती कर लेता था आरोपी


एसपी ने बताया कि आरोपी किसी भी बच्चे का अपहरण करने से पहले अपना जाल बिछाता था. वह एक निर्माण स्थल पर काम करता था और बच्चों को नियमित रूप से बिस्कुट और चॉकलेट देकर उनसे दोस्ती कर लेता था. एक बार जब बच्चा उससे परिचित हो जाता, तो वह उसे अपने साथ मेले में ले जाने और अपहरण करने के लिए फुसलाता था. वह मार्गों के चयन में भी काफी सावधानी बरतता था. ऐसे रास्ते चुनता था जिनमें सीसीटीवी कैमरे न लगे हों.


यह भी पढ़ेंः Gujarat News: शादी के 3 साल बाद ही लिया अलग होने का फैसला, तलाक की डिक्री मिलने पर बोले- 'हम साथ रहना चाहते हैं'