Vande Bharat Express: गुजरात में भैंसों के झुंड से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, आगे का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त
Vande Bharat Express Route: गुजरात में पीएम ने कुछ दिन पहले ही वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी. आज ये ट्रेन अहमदाबाद के आगे भैंसों के झुंड से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई है.
![Vande Bharat Express: गुजरात में भैंसों के झुंड से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, आगे का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त Gujarat Vande Bharat Express damaged after colliding with herd of buffaloes ahead in Ahmedabad Vande Bharat Express: गुजरात में भैंसों के झुंड से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, आगे का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/9d51677f88f86399bc13e65955db69291665056810580359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vande Bharat Express Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के कुछ दिनों बाद आज सुबह गुजरात में वंदे भारत एक्सप्रेस के भैंसों के झुंड से टकराने के बाद उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रेन मुंबई से गांधीनगर जा रही थी और यह घटना अहमदाबाद से आगे बटवा और मणिनगर के बीच सुबह करीब 11 बजे हुई. भैंसों का एक झुंड ट्रेन से टकरा गया, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. यहां बता दें, करीब आठ मिनट के भीतर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आगे बढ़ गई और समय पर अपने गंतव्य गांधीनगर पहुंच गई.
कुछ दिन पहले ही पीएम ने दिखाई थी हरी झंडी
पीएम मोदी ने पिछले महीने गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी और इसमें गांधीनगर से अहमदाबाद के कालूपुर रेलवे स्टेशन तक यात्रा की थी. वंदे भारत एक्सप्रेस एक स्वदेश निर्मित सेमी-हाई स्पीड सेल्फ प्रोपेल्ड ट्रेन है जिसमें 16 कोच हैं. ट्रेन केवल 140 सेकंड में 160 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंच जाती है और इसमें 3.5 (राइडिंग इंडेक्स) पर यात्रियों के लिए बेहतर सवारी सुविधा है. ट्रेन कवच (ट्रेन टक्कर परिहार प्रणाली) सुरक्षा प्रणाली से लैस है. कोचों में आपातकालीन टॉक बैक इकाइयां भी मौजूद हैं.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि मध्य महाराष्ट्र के लातूर में मराठवाड़ा रेल कोच फैक्ट्री आने वाले वर्षों में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के उन्नत संस्करण के लिए लगभग 1,600 डिब्बों का निर्माण करेगी और उनमें से प्रत्येक की लागत 8 करोड़ रुपये से 9 करोड़ रुपये होगी. उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेनों का उन्नत संस्करण 200 किमी प्रति घंटे (किमी प्रति घंटे) की अधिकतम गति प्राप्त करने में सक्षम होगा. वैष्णव सोमवार शाम औरंगाबाद में चैंबर ऑफ मराठवाड़ा इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर (CMIA) द्वारा आयोजित 'डेस्टिनेशन मराठवाड़ा' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. "वंदे भारत ट्रेनों के अगले संस्करण का निर्माण मराठवाड़ा में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)