Vande Bharat Express Accident: गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) शुक्रवार को गुजरात के आणंद स्टेशन (Anand Railway Station) के पास एक गाय से टकरा गई, जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रेन मुंबई जा रही थी. दो दिनों के अंदर इस तरह की यह दूसरी घटना है. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) सुमित ठाकुर ने कहा कि घटना मुंबई से करीब 433 किलोमीटर दूर कंजरी और आणंद स्टेशन के बीच दोपहर तीन बजकर 49 मिनट पर हुई. उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. ठाकुर ने कहा, “ट्रेन के अगले हिस्से को मामूली नुकसान पहुंचा है.”
क्या बोले वरिष्ठ पीआरओ प्रदीप शर्मा?
वरिष्ठ पीआरओ प्रदीप शर्मा (PRO Pradeep Sharma) ने कहा कि ट्रेन रुकने के दस मिनट के भीतर ही यात्रा फिर से शुरू हो गई. यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटना में गाय बच पाई या नहीं. गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस गुरूवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) के निकट वाटवा में चार भैसों से टकरा गई थी. इसके चलते ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. इस हादसे में भैंसों की जान चली गई.
क्या बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
शुक्रवार को हुई घटना में हालांकि ट्रेन के अगले हिस्से को मामूली नुकसान पहुंचा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज आणंद में एक कार्यक्रम में कहा कि इस तरह के हादसे अपरिहार्य हैं और 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन की डिजाइन तैयार करते समय इसका ध्यान रखा गया था.
ये भी पढ़ें: