Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज यानि शुक्रवार को गुजरात के गांधीनगर (Gandhinagar) में वंदे भारत 2.0 (Vande Bharat Train) ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. उसके बाद ट्रेन में सफर किया और ट्रेन के लोको पायलट से ट्रेन की विशेषताओं की जानकारी भी ली. वहीं ट्रेन को संचालित करने वाले लोको पायलट ने इसपर अपने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, ये उनके जीवन की सबसे यादगार पल था.
पीएम से बात करना मेरे लिए सबसे यादगार पल - लोको पायलट
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल में तैनात लोको पायलट सतीश सरीन ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने उनसे और उनके सह-पायलट केके ठाकुर से कुछ मिनटों तक बातचीत की और ट्रेन की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने हमसे सिर्फ तीन-चार मिनट तक ही बात की थी, लेकिन ये मेरे जीवन की सबसे यादगार घटना है क्योंकि प्रधानमंत्री ने मुझसे बात की थी. बता दें कि सरीन 35 साल से रेलवे को सेवा दे रहे हैं.
पीएम मोदी ने ली ट्रेन की विशेषताओं की जानकारी
बता दें कि सरीन ने मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस और डबल-डेकर एक्सप्रेस जैसी सुपरफास्ट ट्रेनों का संचालन किया है. उन्होंने कहा कि, पीएम ने पहले हमसे हमारे नाम पूछे और बाद में ट्रेन की विशेषताओं पर हमसे बातचीत की. वहीं इससे कुछ दिन पहले उन्होंने ये जानकारी दी थी कि वो उस ट्रेन का संचालन करेंगे जिसे पीएम द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.
बताते चलें कि वंदे भारत ट्रेन को आज हरी झंडी दिखाकर पीएम मोदी ने इसमें गांधीनगर से अहमदाबाद की यात्रा की और इस दौरान प्रधानमंत्री ने ट्रेन में सवार अन्य लोगों से भी बातचीत की. इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सामने आई है. तस्वीरों में पीएम के साथ रेलवे के कर्मचारी और कुछ युवा भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस ट्रेन को 'मेक इन इंडिया' के तहत तैयार किया गया है. इसके अधिकांश पुर्जे भारत में ही तैयार किए गए हैं.