Gujarat Vidhansabha Election 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी (BJP) का अभेद किला भेदने के लिए गुजरात में जोर लगा दी है. आए दिन गुजरात में आम आदमी पार्टी की रैली, जनसभा और मार्च हो रहा है. अमरेली (Amreli) की पदयात्रा में शिरकत करने पहुंचे राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहा कि गुजरात की जनता अब परिवर्तन चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की गुजरात सरकार ने 27 वर्षों में जनहित के लिए कोई कदम नहीं उठाए. उन्होंने दिल्ली और पंजाब में आप सरकार के कामों का बखान किया. चड्ढा ने कहा कि गुजरात की जनता दिल्ली का अरविंद केजरीवाल मॉडल चाहती है. गुजरात के सह-प्रभारी राघव चड्ढा सुबह राजकोट पहुंचे.


अमरेली की पदयात्रा में शामिल हुए आप सांसद राघव चड्ढा


प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करने के बाद पदयात्रा में हिस्सा लेने के लिए राघव चड्ढा अमरेली पहुंचे. आम आदमी पार्टी की पदयात्रा धारी के तालुका पंचायत से शुरू हुई. आम आदमी पार्टी पहले भी गुजरात में  ‘परिवर्तन यात्रा’ और ‘तिरंगा यात्रा’ जैसे कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है. चड्ढा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को गुजरात की जनता की ओर से ढेर सारा प्यार और भरपूर समर्थन मिला है.


Gujarat Election 2022: 'कांग्रेस ने अपनी रणनीति बदली, सतर्क रहें बीजेपी कार्यकर्ता', गुजरात में बोले पीएम मोदी


कहा- ऐतिहासिक बदलाव का कारण बनेगा गुजरात चुनाव


राघव चड्ढा ने कहा कि अब तय है आने वाला चुनाव गुजरात में ऐतिहासिक बदलाव का कारण बनेगा. आम आदमी पार्टी हमेशा जनता के लिए काम करती आयी है और आगे भी करती रहेगी. अरविंद केजरीवाल की गारंटी को सरकार बनते ही पूरा किया जायेगा. राघव चड्ढा ने धारी के स्थानीय लोगों से मुलाकात कर समस्याओं को जानने की कोशिश की. साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होनेवाला है. आम आदमी पार्टी खुद को सत्तारूढ़ बीजेपी का विकल्प मानकर दावेदारी कर रही है. चुनाव प्रचार करने में जुटे आप नेता बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. 


Gujarat Election: 'क्या प्रधानमंत्री गुजरात में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे हैं?', सीएम केजरीवाल का पीएम पर निशाना