Gujarat News: राज्यपाल आचार्य देवव्रत होंगे गुजरात विद्यापीठ के 12वें कुलाधिपति, इस दिन से संभाल सकते हैं कार्यभार
Gujarat Vidyapith New Chancellor: गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने चांसलर बनने का न्योता स्वीकार कर लिया है. राज्यपाल आचार्य देवव्रत अब गुजरात विद्यापीठ के नए चांसलर होंगे.
Gujarat Governor Acharya Devvrat: गुजरात (Gujarat) के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Acharya Devvrat) ने मंगलवार को गुजरात विद्यापीठ गवर्निंग काउंसिल (Gujarat Vidyapith Governing Council) के 102 साल पुराने गुजरात विद्यापीठ (Gujarat Vidhyapith), अहमदाबाद के 12वें चांसलर के रूप में कार्यभार संभालने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया. राज्यपाल ने कहा, "आज कुलपति (राजेंद्र खिमानी) और रजिस्ट्रार (निखिल भट्ट) परिषद के कुछ अन्य प्रतिनिधियों के साथ निमंत्रण के साथ आए ... मैं महात्मा गांधी जैसे महान व्यक्तित्व द्वारा स्थापित संस्थान में शामिल होने के लिए भाग्यशाली और गौरवान्वित महसूस करता हूं. मैं गांधी के सिद्धांतों और विचारधारा को आगे बढ़ाने और मजबूत करने का मौका पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं”
पांच साल तक रहेंगे कुलाधिपति
63 वर्षीय देवव्रत पांच साल तक विश्वविद्यालय के कुलाधिपति (Chancellor) रहेंगे. 4 अक्टूबर को परिषद ने सर्वसम्मति से अनुभवी गांधीवादी इलाबेन भट्ट के विद्यापीठ के कुलपति के रूप में इस्तीफा स्वीकार कर लिया और देवव्रत को पद पर आमंत्रित करने का प्रस्ताव पारित किया. इससे पहले भी, इलाबेन ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए 2015 से चांसलर के पद से इस्तीफा दे दिया था.
कब करेंगे पदभार ग्रहण?
पदभार ग्रहण करने की तिथि पर देवव्रत ने कहा, “वे (गुजरात विद्यापीठ) चाहते हैं कि मैं गांधी के मिशन में शामिल हो जाऊं. जब वे चाहते हैं तो यह उनके ऊपर है." इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सूत्रों ने खुलासा किया कि विद्यापीठ 18 अक्टूबर को होने वाले विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह के बाद शामिल होने की अपनी आधिकारिक तारीख की घोषणा कर सकते हैं.
कौन हैं नए चांसलर आचार्य देवव्रत?
आचार्य देवव्रत (जन्म 18 जनवरी 1959) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और पूर्व शिक्षाविद हैं, जो गुजरात के 20वें राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं. वह एक आर्य समाज प्रचारक हैं और पहले कुरुक्षेत्र, हरियाणा में एक गुरुकुल के प्राचार्य के रूप में कार्यरत थे. गुजरात के राज्यपाल होने के नाते, वह गुजरात के राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी हैं. अगस्त 2015 में, देवव्रत को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. वह 21 जुलाई 2019 तक बने रहे. जून 2019 में, उन्हें ओम प्रकाश कोहली की जगह गुजरात के राज्यपाल के रूप में नामित किया गया था. देवव्रत की शादी दर्शना देवी से हुई है.
ये भी पढ़ें: