Gujarat AAP MLA Resign: गुजरात में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. विसावदर विधायक भूपेंद्र भायाणी ने आज इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को सौंपा इस्तीफा है. भूपेंद्र भायाणी ने इस्तीफे पर कहा कि, मैंने ये फैसला अपने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से पूछकर लिया है. आज से ठीक 364 दिन पहले एबीपी अस्मिता ने संकेत दिया था कि भूपेंद्र भायाणी इस्तीफा देंगे. एबीपी अस्मिता के एक कार्यक्रम में भायाणी ने न सिर्फ अपने इस्तीफे की बात कबूली बल्कि बीजेपी के साथ अपने रिश्ते की बात भी कही. भूपेंद्र भायाणी के इस्तीफे के बाद आप (AAP) की ताकत घटकर चार रह जाएगी.


बीजेपी के हर्षद रिबडिया को हराया
भूपेंद्र भायाणी 2022 का चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने थे. उन्होंने बीजेपी के हर्षद रिबडिया को हराकर जीत दर्ज की थी और विधायक बने थे. भायाणी ने बीजेपी के हर्षद रिबाडिया के खिलाफ 7 हजार 63 वोटों से चुनाव जीता था. उन्होंने दो साल पहले बीजेपी छोड़ दी थी. वह तालुका और जिला पंचायत के सदस्य भी रहे हैं. कोरोना काल में उन्होंने भेंसन में कोविड सेंटर खोलकर लोगों की मदद की थी. गौरतलब है कि एक तरफ जहां तीन राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद आज शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले गुजरात की सियासत गरमा गई है.


बीजेपी में होंगे शामिल?
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और विसावदर विधायक भूपेंद्र भायाणी के भाजपा में शामिल होने की अफवाह थी. हालांकि उस वक्त भूपेंद्र भायाणी ने बीजेपी में शामिल होने की अफवाहों पर एबीपी अस्मिता से एक्सक्लूसिव बातचीत की थी. उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की बात को लेकर नाराजगी जताई थी. भायाणी के बीजेपी में शामिल होने की 'अगर और तब' वाली बात सामने आई है. उन्होंने कहा, अगर मेरे क्षेत्र के लोग कहेंगे तो मैं बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा.


ये भी पढ़ें: Ahmedabad Accident News: अहमदाबाद में फुटपाथ पर खाना बना रही महिला को नगर निगम के ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत