E-FIR Facility: कल गुजरात आएंगे अमित शाह, ई-एफआईआर सुविधा की करेंगे शुरुआत, घर बैठे मिलेगा ये फायदा
Gujarat Amit Shah Visit: गुजरात में अगर आपका फोन या वाहन चोरी हो गया है तो अब आपको थाने जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. अब आप इसकी शिकायत घर बैठे ही ऑनलाइन एफआईआर के माध्यम से कर सकेंगे.
![E-FIR Facility: कल गुजरात आएंगे अमित शाह, ई-एफआईआर सुविधा की करेंगे शुरुआत, घर बैठे मिलेगा ये फायदा Gujarat Visit Amit Shah on saturday will start e-FIR facility will be able to complain about theft of mobile and vehicle online E-FIR Facility: कल गुजरात आएंगे अमित शाह, ई-एफआईआर सुविधा की करेंगे शुरुआत, घर बैठे मिलेगा ये फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/32edf3a2fc674ad1fe7d021e1104aece1658485504_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amit Shah in Gujarat: अक्सर लोगों को मोबाइल या वाहन चोरी हो जाने पर थाने के चक्कर लगाने पड़ते हैं. कभी-कभी इस प्रक्रिया में घंटों लग जाते हैं और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गुजरात के लोगों को अब इन सब चीजों से राहत मिलने वाली है. गुजरात में बीजेपी सरकार की मानें तो नागरिक वाहन और मोबाइल चोरी की ई-एफआईआर दर्ज करा सकेंगे और उन्हें थाने जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
कल गुजरात आएंगे अमित शाह
द वीक की रिपोर्ट के अनुसार, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने शुक्रवार को गांधीनगर में कहा कि सेवाओं का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को करेंगे. अपने एक दिन के दौरे के दौरान शाह का अपने गृह नगर मनसा का भी दौरा करने का कार्यक्रम है. शिकायत मिलने के 48 घंटे के अंदर संबंधित थाना शिकायतकर्ता से संपर्क करेगा और चोरी की जगह का दौरा करेगा.
कब ली जाएगी ई-शिकायत?
वे भौतिक दस्तावेजों की भी जांच करेंगे. ई-शिकायत तभी ली जाएगी जब चोरी के दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई हो. नागरिकों को पुलिस विभाग के "नागरिक प्रथम ऐप" पर लॉग ऑन करना होगा. पुलिस को एक निर्धारित समय सीमा दी गई है जिसमें शिकायत को हल करने की जरूरत है. शिकायत का निस्तारण नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)