Amit Shah in Gujarat: अक्सर लोगों को मोबाइल या वाहन चोरी हो जाने पर थाने के चक्कर लगाने पड़ते हैं. कभी-कभी इस प्रक्रिया में घंटों लग जाते हैं और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गुजरात के लोगों को अब इन सब चीजों से राहत मिलने वाली है. गुजरात में बीजेपी सरकार की मानें तो नागरिक वाहन और मोबाइल चोरी की ई-एफआईआर दर्ज करा सकेंगे और उन्हें थाने जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.


कल गुजरात आएंगे अमित शाह
द वीक की रिपोर्ट के अनुसार, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने शुक्रवार को गांधीनगर में कहा कि सेवाओं का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को करेंगे. अपने एक दिन के दौरे के दौरान शाह का अपने गृह नगर मनसा का भी दौरा करने का कार्यक्रम है. शिकायत मिलने के 48 घंटे के अंदर संबंधित थाना शिकायतकर्ता से संपर्क करेगा और चोरी की जगह का दौरा करेगा.


Smart City Project: गुजरात में 13,496 करोड़ रुपये की 335 स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में से कितनी हुई पूरी? जानें- आंकड़ें


कब ली जाएगी ई-शिकायत?
वे भौतिक दस्तावेजों की भी जांच करेंगे. ई-शिकायत तभी ली जाएगी जब चोरी के दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई हो. नागरिकों को पुलिस विभाग के "नागरिक प्रथम ऐप" पर लॉग ऑन करना होगा. पुलिस को एक निर्धारित समय सीमा दी गई है जिसमें शिकायत को हल करने की जरूरत है. शिकायत का निस्तारण नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


Ahmedabad News: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय की दीवारों पर लिखा 'हज हाउस', पोस्टर पर पोती काली स्याही