Amit Shah in Ahmedabad: अहमदाबाद छठा अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट (एआईपीडीएम) के आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो किया जा रहा है. ये कार्यक्रम चार सितंबर से लेकर छह सितंबर तक चलेगा. गुजरात के आईजी केएलएन राव ने बुधवार को कहा कि, इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे और इसमें गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी शामिल होंगे.
गुजरात पुलिस अकादमी में होगी बैठक
तीन दिवसीय कार्यक्रम में लगभग 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन और पुलिस विभागों के कर्मचारियों के भाग लेने की उम्मीद है. यह बैठक अहमदाबाद के कांकरिया में ट्रांसस्टेडिया और करई में गुजरात पुलिस अकादमी में होने वाली है. राव के अनुसार, अहमदाबाद ने आखिरी बार 2007 में एआईपीडीएम का आयोजन किया था जो अब तक की दूसरी बैठक थी.
पिछले हफ्ते गुजरात आये थे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव भी होना है. अमित शाह में रविवार को कहा था कि, सरकार छह साल से अधिक के गंभीर अपराधों के लिए फोरेंसिक जांच को अनिवार्य बनाएगी. अमित शाह गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) के पहले दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए थे. अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा था, केंद्र सरकार साक्ष्य अधिनियम को मजबूत करने पर गंभीरता से काम कर रही है और इसके लिए वह भारतीय दंड संहिता, और आपराधिक मामलों के विशेषज्ञों से बात कर रही है.
ये भी पढ़ें: