Gujarat Election: गुजरात में केजरीवाल ने लगाई वादों की झड़ी, हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा, बेहतर स्कूल समेत किए कई बड़े एलान
Arvind Kejriwal in Gujarat: गुजरात में सीएम केजरीवाल ने कई बड़े वादे किए. सीएम केजरीवाल ने कहा, अगर उनकी सरकार बनी तो वो गुजरात में हर बच्चों को मुफ्त शिक्षा देंगे और स्कूल को बेहतर बनाएंगे.
![Gujarat Election: गुजरात में केजरीवाल ने लगाई वादों की झड़ी, हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा, बेहतर स्कूल समेत किए कई बड़े एलान Gujarat visit Arvind Kejriwal made many big announcements including free education better school for every child Gujarat Election: गुजरात में केजरीवाल ने लगाई वादों की झड़ी, हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा, बेहतर स्कूल समेत किए कई बड़े एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/786b237c68b02a5e85e9acf11fa4f7851660652047115359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvind Kejriwal Gujarat Visit: दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. गुजरात के भुज में आयोजित एक टाउन हॉल मीटिंग के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कई बड़ी घोषणाएं की. गुजरात में सीएम अरविंद ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए छठा चुनावी वादा किया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि, "गुजरात में पैदा होने वाले हर बच्चे को मेरी तरफ से मुफ्त और अच्छी शिक्षा की गारंटी है. सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा और बड़े स्तर पर नए सरकारी स्कूल खोले जाएंगे."
सीएम केजरीवाल ने की कई बड़ी घोषणाएं
गुजरात में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं. सीएम केजरीवाल ने एलान करते हुए कहा कि, "हर बच्चे को मुफ्त और बेहतर शिक्षा दी जाएगी, दिल्ली की तरह गुजरात में भी शानदार स्कूल खोले जाएंगे, प्राइवेट स्कूल का ऑडिट होगा और ज्यादा वसूली पर फीस वापस किए जाएंगे, अनियमित शिक्षक नियमित होंगे और शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई ड्यूटी नहीं दी जायेगी."
गुजरात में क्या बोले सीएम केजरीवाल?
गुजरात में सीएम केजरीवाल ने कहा कि, "आज गुजरात में हमने शिक्षा व्यवस्था ठीक करने की गारंटी दी है. गुजरात में एक तरफ निजी स्कूल है जो कभी भी फीस बढ़ा कर लोगों को लूटने का काम कर रहें और दूसरी तरफ सरकारी स्कूल की बहुत बुरी हालत है. दिल्ली में हमने निजी और सरकारी स्कूल को ठीक किया है. गुजरात में हमारी सरकार बनेगी तो हम सभी गुजराती को अच्छी और फ्री शिक्षा देंगे. सरकारी स्कूल को बहुत अच्छा बनाया जाएगा और बहुत बड़े स्तर पर नए स्कूल खोले जाएंगे.
सभी निजी स्कूल का ऑडिट कराया जाएगा और जिन निजी स्कूलों ने पहले अधिक फीस ली है उसे वापस कराया जाएगा. भविष्य में कोई भी निजी स्कूल बिना सरकार के अनुमति के फीस नहीं बढ़ा सकता है. शिक्षकों को स्थायी करेंगे और सारे रिक्त स्थानों को भरा जाएगा. फ्री बिजली भी दी जाएगी."
ये भी पढ़ें:
Gujarat Rain Alert: गुजरात में जारी है भारी बारिश का कहर, कई जिलों में अलर्ट, जानें- अपने शहर का हाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)