Arvind Kejriwal in Gujarat: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज यानी सोमवार को गुजरात (Gujarat) आएंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गुजरात (Gujarat) के सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और राजकोट (Rajkot) में एक मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इस बात की जानकारी पार्टी के एक अधिकारी ने दी है.


सीएम केजरीवाल का गुजरात में ये चौथा दौरा
केजरीवाल की एक सप्ताह में राजकोट (Rajkot) की यह दूसरी, जबकि एक महीने में राज्य की चौथी यात्रा होगी. गुजरात (Gujarat) में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात (Gujarat) इकाई के महासचिव मनोज सोराथिया ने बताया कि केजरीवाल सौराष्ट्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल अपराह्न एक बजे पोरबंदर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. वहां से वह गिर सोमनाथ जिले के वेरावल के लिए रवाना होंगे.’’


Gujarat: सार्वजनिक जगहों पर आते हैं 1000 लोग तो लगाने होंगे CCTV कैमरे, CM भूपेंद्र पटेल का एलान


केजरीवाल गुजरात (Gujarat) के लोगों से दूसरी गारंटी का करेंगे एलान
सोराथिया ने बताया कि ‘आप’ प्रमुख वेरावल के केसीसी ग्राउंड (रेलवे कॉलोनी) में अपराह्न तीन बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. सोराथिया ने बताया कि रैली के बाद केजरीवाल राजकोट (Rajkot) जाएंगे, जहां वह संजय राजगुरु कॉलेज के मैदान में बने एक मंदिर में महा आरती में हिस्सा लेंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर कहा है कि, "आज गुजरात (Gujarat) जा रहा हूँ. गुजरात (Gujarat) के लोगों को आज दूसरी गारंटी का एलान"


ये भी पढ़ें:


Lumpy Skin Disease: गुजरात (Gujarat) में कहर बनकर टूट रहा है लंपी स्किन वायरस, अब तक 1200 से ज्यादा पशुओं की मौत