J. P. Nadda Gujarat Visit: मंगलवार को गुजरात आएंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
Gujarat BJP: गुजरात में मंगलवार और बुधवार को जेपी नड्डा गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा गुजरात में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
![J. P. Nadda Gujarat Visit: मंगलवार को गुजरात आएंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक Gujarat Visit BJP National President JP Nadda on 21 and 22 september know program details J. P. Nadda Gujarat Visit: मंगलवार को गुजरात आएंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/19/ed5e24bc77b8add44bcd131ef33a47201663585017434359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
J. P. Nadda in Gujarat: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मंगलवार और बुधवार यानी 20 और 21 सितंबर, 2022 को दो दिवसीय प्रवास पर गुजरात (Gujarat) में रहेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा (J.P Nadda) कई सार्वजनिक और संगठनात्मक बैठकों में भाग लेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J.P Nadda) मंगलवार को गांधीनगर (Gandhinagar) जाएंगे. जेपी नड्डा (J.P Nadda) यहां सुबह 9 बजे गांधीनगर (Gandhinagar) स्थित नभोई के पटेल फार्म में बीजेपी किसान मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित “नमो किसान पंचायत: ई-बाइक” कार्यक्रम को लॉन्च करेंगे.
जेपी नड्डा (J.P Nadda) के कार्यक्रम की पूरी जानकारी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस कार्यक्रम के बाद होटल लीला, गांधीनगर (Gandhinagar) में "मेयर समिट" में भाग लेंगे. जेपी नड्डा (J.P Nadda) दोपहर 2 बजे रेसकोर्स ग्राउंड, राजकोट सिटी में म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के सदस्यों, म्युनिसिपलिटी काउंसिलर्स और को-ऑपरेटिव संगठनों के चुने हुए प्रतिनिधियों के एक विशाल सम्मेलन को संबोधित करेंगे. शाम 5 बजे जेपी मोरबी जाएंगे. मोरबी में जेपी नड्डा एक रोड शो करेंगे. इसके बाद रात 08:30 बजे होटल लीला, गांधीनगर (Gandhinagar) में ‘वीरांजलि कार्यक्रम' में भी भाग लेंगे.
गांधीनगर (Gandhinagar) में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
जेपी नड्डा बुधवार (21 सितंबर) सुबह 10 बजे प्रदेश बीजेपी कार्यालय श्रीकमलम, (कोबा, गांधीनगर में प्रदेश बीजेपी पदाधिकारियों और प्रदेश बीजेपी के मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद जेपी नड्डा (J.P Nadda) प्रदेश बीजेपी कार्यालय में ही 11:30 बजे गुजरात (Gujarat) से बीजेपी के लोकसभा और राज्य सभा सांसदों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद दोपहर 01:30 बजे जेपी नड्डा अहमदाबाद के टैगोर हॉल जायेंगे. जेपी नड्डा यहां ‘प्रोफेसर्स समिट' को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)