Gujarat Visit CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लिए एक और चुनाव पूर्व गारंटी की मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) यदि इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद राज्य की सत्ता में आयी तो सरकारी स्कूलों में सभी छात्रों को मुफ्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के साथ ही निजी स्कूलों का ऑडिट कराया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि सरकारी स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने से गरीबी उन्मूलन में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि गुजरात में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 53 लाख छात्रों का भविष्य सुरक्षित करना संभव है, जैसे उन्होंने दिल्ली में ऐसे संस्थानों में जाने वाले 18 लाख विद्यार्थियों के लिए किया है, जहां उनकी पार्टी आप सत्ता में है.


गुजरात में हर बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा
उन्होंने यहां आयोजित एक सभा में कहा, ‘‘गुजरात में जन्म लेने वाले सभी लोगों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी. हम किसी को मजबूर नहीं करेंगे. अगर माता-पिता के पास पैसा है, तो वे अपने बच्चों को निजी स्कूलों में भेज सकते हैं, लेकिन अगर उनके पास पैसा नहीं है, तो हम उनके बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा के रास्ते में पैसे की कमी नहीं आने देंगे. हम उन्हें मुफ्त में सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करेंगे.’’ दिल्ली के मुख्यमंत्री कच्छ जिले के भुज में एक सभा को संबोधित कर रहे थे और उनकी यह घोषणा मुफ्त सौगात मुहैया कराने को लेकर देश में जारी बहस के बीच आयी है.


Gujarat News: गुजरात में बढ़ रही है वेक्टर जनित बीमारी, इस महीने ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत, डॉक्टरों ने दी ये सलाह


मौजूदा सरकारी स्कूल के ढांचे में होगा सुधार
केजरीवाल का बीजेपी शासित राज्य का हाल के दिनों में यह चौथा दौरा है. इस दौरान आप संयोजक केजरीवाल ने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी गुजरात में सत्ता में आयी तो राज्य के मौजूदा सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे में सुधार किया जाएगा और राज्य भर में बड़ी संख्या में नये स्कूल खोले जाएंगे.केजरीवाल ने कहा कि अगर आप गुजरात में अगली सरकार बनाती है, तो सभी निजी स्कूलों का ऑडिट कराया जाएगा और माता-पिता से एकत्र किए गए ‘‘अतिरिक्त धन’’ को उनसे वापस कराया जाएगा, जैसा कि दिल्ली में किया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि निजी स्कूलों में छात्रों को पाठ्यपुस्तकें और यूनिफॉर्म बेचने की प्रथा को तत्काल बंद किया जाए क्योंकि स्कूलों ने इसे अलग व्यवसाय बना लिया है.


सभी निजी स्कूलों का होगा ऑडिट
उन्होंने कहा, ‘‘सभी निजी स्कूलों का ऑडिट किया जाएगा और जिन्होंने बहुत अधिक धन एकत्र किया है, ऐसे स्कूलों को उन्हें (माता-पिता को) वापस करना होगा. यदि कोई स्कूल फीस बढ़ाना चाहता है, तो उसे सरकार से अनुमति लेनी होगी. किसी भी स्कूल को गैरकानूनी तरीके से फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं होगी.’’ उन्होंने कहा कि जब आप की गुजरात में सरकार बनेगी तो अनुबंध के आधार पर काम करने वाले शिक्षकों की सेवा नियमित की जाएगी और उन्हें नौकरी की सुरक्षा दी जाएगी.


सरकारी स्कूल के शिक्षकों को गैर-शिक्षण कार्य नहीं मिलेगा
आप नेता ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकारी स्कूल के शिक्षकों को गैर-शिक्षण कार्य न दिया जाए. केजरीवाल ने नये स्कूलों में शिक्षण संबंधी नौकरियां सृजित करने की गारंटी दी. उन्होंने कहा कि सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि राज्य भर में महिलाओं के लिए उच्च शिक्षा की सुविधाएं तैयार की जाएं और 'विद्या सहायकों' के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान किया जाए. उन्होंने कहा कि गुजरात में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी बड़े पैमाने पर 'विद्या सहायक' (जैसा कि सरकारी प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक कहलाते हैं) के रूप में नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि सरकारी स्कूलों की हालत न सिर्फ गुजरात में बल्कि पूरे देश में खराब है.


'शिक्षा में सुधार जरुरी'
केजरीवाल ने कहा, ‘‘अगर हम भारत को दुनिया में नंबर 1 देश या 'विश्व गुरु' और समृद्ध बनाना चाहते हैं, तो पहली बात शिक्षा में सुधार करना है. भारत अपनी शिक्षा में सुधार किए बिना अमीर नहीं बन सकता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि हम गुजरात के सरकारी स्कूलों की हालत सुधार दें तो एक पीढ़ी के भीतर इन परिवारों में खुशियां लौट आएंगी. उनके बच्चे करियर बनाएंगे और अपने माता-पिता की गरीबी दूर करेंगे. इस तरह से भारत और गुजरात का विकास होगा.’’ 


केजरीवाल ने कहा कि गुजरात सरकार द्वारा गठित फीस समिति निजी स्कूलों द्वारा फीस में भारी वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए कुछ नहीं करती है. उन्होंने कहा कि माता-पिता फीस वृद्धि या अन्य मुद्दों पर निजी स्कूलों के खिलाफ नहीं बोलते हैं क्योंकि उनमें प्रवेश हासिल करना मुश्किल होता है और वे अपने बच्चों को निष्कासित किये जाने का जोखिम नहीं उठाना चाहते. आप प्रमुख ने कहा कि उनकी सरकार ने दिल्ली के स्कूलों के स्तर में सुधार किया है, जिसके कारण वहां पढ़ने वाले गरीब छात्र अब इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाने में सक्षम हैं.


पुलिस कर्मियों के वेतन वृद्धि को लेकर कही ये बात
केजरीवाल ने हाल ही में पुलिस कर्मियों के वेतन वृद्धि के लिए 550 करोड़ रुपये के वार्षिक पैकेज की घोषणा को लेकर गुजरात में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अपने 'ग्रेड पे' में वृद्धि चाहते हैं, न कि भत्ता जैसी घोषणा सरकार द्वारा की गई है. उन्होंने कहा, ‘‘वे ग्रेड पे की मांग कर रहे थे जो उन्हें नहीं मिल रहा. मैंने उनकी मांग का समर्थन किया जिसके बाद गुजरात सरकार जागी लेकिन उन्होंने जो पेशकश की वह 'लॉलीपॉप' थी.’’ 


आप संयोजक ने कहा कि वह समझ नहीं पा रहे हैं कि राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को बेहतर वेतन देने में क्यों हिचक रही है. केजरीवाल ने कहा, 'मुझे जो पता चला है, वह यह है कि उन्होंने केवल उनके (पुलिस कर्मियों) भत्ते में वृद्धि की है. मैं सरकार से भत्ता वापस लेने का अनुरोध करता हूं, हम राज्य में सत्ता में आने पर उन्हें ग्रेड पे की पेशकश करेंगे.’’ केजरीवाल ने अपने पहले गुजरात दौरे के दौरान बिजली, नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं और आदिवासियों सहित कई चुनाव पूर्व गारंटी की घोषणा की थी.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Politics: सीएम अशोक गहलोत का टला गुजरात दौरा, एयरपोर्ट पर कई घंटे इंतजार के बाद लौटे वापस, सामने आई ये वजह