Arvind Kejriwal Gujarat Visit: गुजरात में सीएम केजरीवाल ने किसानों को दी बड़ी 'गारंटी', MSP को लेकर कही ये बात
Arvind Kejriwal in Dwaraka: दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में किसानों से कई बड़े वादे किए. उन्होंने कहा, किसानों की फसलों को एमएसपी मूल्य पर खरीदा जाएगा.
![Arvind Kejriwal Gujarat Visit: गुजरात में सीएम केजरीवाल ने किसानों को दी बड़ी 'गारंटी', MSP को लेकर कही ये बात Gujarat Visit CM Arvind Kejriwal gave this guarantee to farmers said Crops will be bought on MSP Arvind Kejriwal Gujarat Visit: गुजरात में सीएम केजरीवाल ने किसानों को दी बड़ी 'गारंटी', MSP को लेकर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/48f52759b593760b9c360dae4afbe5981662117777767359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvind Kejriwal in Gujarat: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने गुजरात दौरे को लेकर इस वक्त द्वारका में हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यहां लोगों को संबोधित किया और गुजरात के लोगों से कई वादे किये. सीएम केजरीवाल को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने किसानों को कई गारंटी दी है. सीएम केजरीवाल ने गुजरात के किसानों को एमएसपी की गारंटी दी है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने एमएसपी की गारंटी देते हुए पांच फसलों के नाम गिनाये जिसे एमएसपी पर खरीदने का वादा किया है. केजरीवाल ने कहा, गेहूं, चावल, कपास, चना और मूंगफली को एमएसपी मूल्य पर खरीदा जायेगा.
किसानों को प्रतिदिन बिजली देने की भी घोषणा
इसके साथ-साथ सीएम केजरीवाल ने कृषि के लिए प्रतिदिन बिजली देने की भी घोषणा की है. उन्होंने ये वादा किया की अगर गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हम 12 घंटे बिजली देंगे. भूमि सर्वेक्षण निरस्त कर किसानों के सहयोग से नया सर्वे कराया जाएगा. नर्मदा के जलग्रहण क्षेत्र में पानी उपलब्ध कराया जाएगा. किसानों का कर्ज माफ होगा. किसानों की फसल खराब होने पर 20 हजार वस्तु प्रति एकड़ की दर से सहायता राशि का भुगतान किया जाएगा. इस दौरान ईशुदान गढ़वी ने कहा कि, मैं घोषणा करता हूं कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा.
सीएम केजरीवाल ने नौकरी को लेकर दी गारंटी
आप के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि, "सरकार बनने पर 10 लाख सरकारी नौकरी तैयार करेंगे. 10 लाख से एक नौकरी कम तैयार नहीं करेंगे. पेपर्स लीक हो जाते हैं, फिर होते ही नहीं हैं. सरकार बनने के बाद सरकारी पदों पर पेपर्स करवाकर सारे सरकारी पदों को भरेंगे और पेपर्स लीक की जांच कराएंगे. 2015 के बाद के सभी लीक पेपर्स की जांच करवाकर 10 सालों के लिए जेल भेजेंगे. कोई कितना भी बड़ा नेता हो उसको जेल भेजेंगे."
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)