Arvind Kejriwal Gujarat Visit: 10 अगस्त को गुजरात आएंगे सीएम केजरीवाल, पालनपुर के टाउनहॉल में सभा को करेंगे संबोधित
Gujarat Visit of CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 10 अगस्त को फिर से गुजरात के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम केजरीवाल पालनपुर के टाउनहॉल में एक सभा को संबोधित करेंगे.
Arvind Kejriwal in Gujarat: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी गुजरात में एक्टिव हो चुकी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं और अपनी पार्टी को मजबूत बना रहे हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 10 अगस्त को उत्तरी गुजरात के दौरे पर आने का एलान किया है. सीएम केजरीवाल इस दौरान पालनपुर के टाउनहॉल में एक सभा को संबोधित करेंगे.
दिल्ली के सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही ये बात
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने सरकार से मांग की है कि, देश के हर बच्चे के लिए शानदार मुफ्त शिक्षा का इंतजाम हो, हर व्यक्ति के लिए मुफ्त कराने का इंतजाम हो, हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिले, हर बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता मिले. सीएम केजरीवाल ने ऐसी व्यवस्था को 'फ्रीबी' कहने पर भी पलटवार किया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि, इसे “फ्री की रेवड़ी” कहने वाले “गद्दार” हैं.
सीएम केजरीवाल का आदिवासियों के लिए बड़ा एलान
दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में आदिवासियों के लिए बड़ा एलान किया है. केजरीवाल ने गुजरात के लोगों से कहा कि, 'यदि उनकी पार्टी गुजरात में सत्ता में आती है तो राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में संविधान की पांचवीं अनुसूची और पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम को लागू किया जाएगा. उन्होंने गारंटी दी है कि गुजरात की आदिवासी सलाहकार समिति का नेतृत्व मुख्यमंत्री के बजाय समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा किया जाएगा. केजरीवाल ने यह भी कहा कि सत्ता में आने के बाद प्रत्येक आदिवासी गांव में एक अच्छा सरकारी स्कूल और एक ‘‘मोहल्ला क्लिनिक’’खोला जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Vadodara News: वडोदरा में मगरमच्छ का आतंक, एक युवक को उतारा मौत के घाट, घंटों बाद मिला शव