Arvind Kejriwal in Gujarat: गुजरात (Gujarat) में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तैयारियों में जुटी हुई है. दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लगातार गुजरात (Gujarat) का दौरा कर रहे हैं. बता दें सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) छह से सात अगस्त को गुजरात (Gujarat) के दो दिवसीय दौरे पर होंगे. इस दौरान सीएम केजरीवाल छह अगस्त को टाउनहाल में जामनगर के व्यापारियों को संबोधित करेंगे और सात अगस्त को छोटा उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम केजरीवाल चुनावी घोषणा भी करेंगे.
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट हो चुकी जारी
आपको बता दें कि, गुजरात (Gujarat) विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए आम आदमी पार्टी पहली पार्टी है जिसने सबसे पहले अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. आप आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए स्वच्छ छवि और शैक्षिक योग्यता वाले उम्मीदवारों को जगह दी गई है.
इन चेहरों को मिला मौका
पार्टी के किसान नेता सागर रबारी बेचराजी (जिला मेहसाणा) से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा भीमाभाई चौधरी देवदार (निर्वाचन क्षेत्र बनासकांठा जिला) से लड़ेंगे, वशराम सगठिया राजकोट ग्रामीण से लड़ेंगे, शिवलाल बरसिया राजकोट दक्षिण से लड़ेंगे, जगमल वाला सोमनाथ से लड़ेंगे, अर्जुन राठवा छोटा उदयपुर से लड़ेंगे, रामधदुक कामरेज (सूरत) से लड़ेंगे, राजेंद्र सोलंकी बारडोली (सूरत) से लड़ेंगे, ओमप्रकाश तिवारी नरोदा (अहमदाबाद शहर) से और सुधीर वघानी गरियाधर से चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: