Arvind Kejriwal Gujarat Visit: सीएम केजरीवाल बोले- "हमारी सरकार बनी तो गुजरात के युवाओं को प्राइवेट नौकरी में 80 फीसदी मौका"
Manish Sisodia in Gujarat: दिल्ली के सीएम केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुजरात के भावनगर में युवाओं को संबोधित किया. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने युवाओं से नौकरी को लेकर कई बड़े वादे किए.
![Arvind Kejriwal Gujarat Visit: सीएम केजरीवाल बोले- Gujarat Visit CM Arvind Kejriwal said If our government is formed youth will get 80 percent chance in private job Arvind Kejriwal Gujarat Visit: सीएम केजरीवाल बोले-](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/382748e965968d4ede2122e1bc7028651661256663531359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvind Kejriwal in Gujarat: गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अपने प्रचार-प्रसार में जुटी है. गुजरात में पार्टी को मजबूत करने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं. आज सीएम केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुजरात के भावनगर में युवाओं को संबोधित कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी का कहना है कि गुजरात के युवा भी अच्छी शिक्षा और रोजगार चाहते हैं.
मनीष सिसोदिया को लेकर कही ये बात
सीएम केजरीवाल ने कहा, "हम सुन रहे थे कि वे अगले 10 दिनों के भीतर मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लेंगे. लेकिन अब मुझे लगता है कि वे उन्हें अगले 2-3 दिनों में गिरफ्तार कर लेंगे. मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में स्कूल ठीक किए हैं. 7-8 साल से किसी भी प्राइवेट स्कूल को नाजायज फीस नहीं बढ़ाने दिए. हमने ऑडिट कराई और 2-3 साल पुरानी फीस भी बच्चों को वापस कराई.
न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट को लेकर बीजेपी पर कसा तंज
केजरीवाल ने कहा, "जब न्यूयॉर्क टाइम्स में सिसोदिया और बच्चों की तस्वीरें छपी, तो उनके (BJP) नेता ने बुलाया और कहा कि ये कैसे छपी, हमारी क्यों नहीं छपी, उसने कहा कि पैसे दिए हैं उन्हें. नेता ने कहा कि 10 गुना पैसे दे दो उन्हें और हमारी छपवाओ, उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स को फोन किए और कहा कि 100 करोड़ देंगे, हमारी फोटो छपवाओ, न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि हम बिकते नहीं हैं. दुनिया मे सबकुछ बिकता नहीं है."
पेपर लीक पर गुजरात सरकार पर साधा निशाना
सीएम केजरीवाल ने कहा, "हम पेपर लीक के खिलाफ कानून लेकर आएंगे. जो पेपर लीक बंद नहीं कर सकते, वे सरकार कैसे चलाएंगे. 5 साल से तलाटी का पेपर नहीं हुआ है. दिसम्बर में हमारी सरकार बनेगी, फरवरी में हम पेपर कराएंगे. उतने दिवाली में पटाखे नहीं फूटते, जितने गुजरात में पेपर फूटते हैं. अप्रैल तक नतीजे आएंगे और सभी सफल कैंडिडेट की अप्रैल में ही पोस्टिंग होगी."
शिक्षाओं को मिलेगा ये मौका
मई में TET वन और TAT परीक्षा होगी, जुलाई में नतीजे आ जाएंगे. जुलाई में टीचर्स को मौका देंगे कि बताइए किस जिले में ज्वाइनिंग करानी है. उन्हें मनपसंद जिले में भेजेंगे. अगस्त में टीचर्स वेकेंसी में भर्ती होगी, अक्टूबर में पोस्टिंग, नवम्बर में SI और ASI की भर्ती और दिसम्बर में पोस्टिंग की गारंटी देता हूं. पांच साल में हर युवक को रोजगार दिलाने की कोशिश करूंगा, जब तक नहीं मिलती नौकरी, तब तक हर महीने 3 हजार बेरोजगारी भत्ता देंगे. 10 लाख सरकारी नौकरिया निकालेंगे. हर भर्ती में वेटिंग लिस्ट निकाली जाएगी, जो एक साल के लिए खुली रहेगी. परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों के लिए बस का किराया फ्री रहेगा. प्राइवेट नौकरियां 80 फीसदी गुजरात के बच्चों को देनी होगी.
केजरीवाल ने आगे कहा, "GISF के बहुत सारे साथी आए हैं. आप लोग जनता की बहुत सेवा करते हैं. 25 साल नौकरी करने के बाद ₹11,000 की नौकरी में क्या होता है? आप हमारी सरकार बनाइए, हम एक महीने में आपको पूरी सैलरी और हक दिलवाएंगे."
मनीष सिसोदिया ने कही ये बात
गुजरात के भावनगर में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी मंच से युवाओं को संबोधित किया, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, "दिल्ली में हमने 2 लाख सरकारी और 10 लाख निजी नौकरियां दी हैं. सीबीआई को लेकर उन्होंने कहा, "सीबीआई मुझ पर शिकंजा कस रहा है. मैं कहना चाहता हूं कि मैं एक ईमानदार व्यक्ति हूं और मैं सीबीआई से नहीं डरता."
'महाराज कृष्ण कुमार सिंह को मिले भारत रत्न'
अपने संबोधन के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा, महाराज कृष्ण कुमार सिंह एक महान पुरुष थे. आजादी के बाद सबसे पहले उन्होंने अपनी रियासत सरदार पटेल (Sardar Patel) को सौंपी थी. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग कि की वो महाराजा कृष्ण कुमार सिंह को "भारत रत्न" (Bharat Ratan) से सम्मानित करे.
ये भी पढ़ें:
Gujarat: अरविंद केजरीवाल बोले- सुन रहे थे कि मनीष सिसोदिया को 10 दिन में गिरफ्तार करेंगे लेकिन अब...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)