Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी का मतलब ‘‘भ्रष्टाचार और जहरीली शराब’’ बताते हुए रविवार को कहा कि गुजरात के आगामी चुनाव में उसका मुकाबला ‘‘ईमानदार’’ आप से होगा. आदिवासी बहुल छोटा उदयपुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी प्रासंगिकता खो दी है और उस पार्टी को वोट देने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि उसके नेता सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल हो जाते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को वोट देने का कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस को इस बार एक भी वोट नहीं मिलना चाहिए. हर वोट आप और झाड़ू (पार्टी का चुनाव चिह्न) को जाना चाहिए. कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हो गए तथा चुनाव से पहले कई और इसमें शामिल होंगे. कांग्रेस में जो बचे हैं, वे चुनाव के बाद बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.’’


गुजरात में होने हैं विधानसभा चुनाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘‘कांग्रेस में अब कुछ भी नहीं बचा है. यह चुनाव आप और बीजेपी के बीच की लड़ाई है. आप का मतलब है ईमानदार, देशभक्त पार्टी जिसमें नयी राजनीति, नए चेहरे, नए विचार, उत्साह, ऊर्जा है. जबकि, बीजेपी का मतलब जहरीली शराब और भ्रष्टाचार है.’’ हाल में जहरीली शराब के सेवन से 42 लोगों की मौत के मामले में बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में शराबबंदी कानून के बावजूद खुले में शराब बिकती है.


Gujarat News: गुजरात में आप ने जहरीली शराब के पीड़ितों को बांटा मुफ्त राशन, बीजेपी पर साधा निशाना


शराबबंदी को लेकर बीजेपी को घेरा
उन्होंने कहा, ‘‘शराब गुजरात में हर जगह मिलती है और यह खुले में, गांवों, गलियों और शहरों में बिकती है. और वे कहते हैं कि गुजरात में शराबबंदी है. फिर हजारों करोड़ रुपये की शराब कौन बेचता है? यह धंधा कौन चलाता है, पैसा कौन बनाता है?’’ केजरीवाल ने सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर लोग बीजेपी को वोट देते हैं तो वह उनके बच्चों को शराब पिलाएगी. आप नेता ने कहा, ‘‘वे आपके बच्चों को जहरीली शराब पिलाएंगे.


अगर आप उन्हें वोट देते हैं तो अवैध शराब का यह धंधा चलता रहेगा.’’ उन्होंने कहा कि दूसरी ओर, आप ने गुजरात के लोगों के लिए बड़े सरकारी स्कूलों और अस्पतालों का वादा किया है. केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली में जहां मैं पिछले सात साल से सरकार चला रहा हूं, हमने आलीशान स्कूल स्थापित किए हैं. गरीबों के बच्चे, रिक्शा चलाने वाले, दलित अब इंजीनियर, डॉक्टर, वकील बन रहे हैं और बड़े व्यवसाय के विचार के साथ सामने आ रहे हैं.’’


उन्होंने पूछा कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बोटाद और अहमदाबाद जिलों में जहरीली शराब के पीड़ितों से मिलने में क्यों नहीं गए. केजरीवाल ने सवाल किया कि पटेल ने उन गांवों का दौरा क्यों नहीं किया जहां जहरीली शराब के सेवन से कई लोगों की जान चली गई.


केजरीवाल ने शराब पीड़ितों से की थी मुलाकात
अपने हाल के गुजरात दौरे के दौरान केजरीवाल ने भावनगर के एक अस्पताल में जहरीली शराब की घटना के कुछ पीड़ितों से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बहुत दुख हुआ. वे बहुत गरीब लोग हैं. मुझे यह देखकर पीड़ा हुई कि गुजरात के मुख्यमंत्री उनसे मिलने अस्पताल नहीं गए. मुझे यह देखकर और पीड़ा हुई कि मुख्यमंत्री उन परिवारों से मिलने गांवों में नहीं गए, जिनके सदस्य जहरीली शराब त्रासदी में मारे गए.’’ आदिवासी समुदाय को अपनी ‘‘गारंटी’’ में केजरीवाल ने आप के सत्ता में आने पर गुजरात के आदिवासी क्षेत्रों में संविधान की पांचवीं अनुसूची और पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार) कानून को लागू करने का वादा किया.


आदिवासियों के लिए की है घोषणाएं
उन्होंने कहा, ‘‘आदिवासी समाज की अलग-अलग संस्कृतियां हैं. उनके रीति-रिवाज अलग हैं और वे अन्य सभी समाजों की तुलना में अधिक पिछड़े हुए हैं, इसलिए हमारे संविधान ने आदिवासी समाज के लिए अलग-अलग व्यवस्था की है, लेकिन कोई भी सरकार उन्हें लागू करने के लिए तैयार नहीं है.’’ केजरीवाल ने कहा कि आदिवासी समुदाय के लोगों को जाति प्रमाणपत्र बनवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप सत्ता में आती है तो यह प्रक्रिया आसान हो जाएगी. जिनके सिर पर छत नहीं है उन्हें आवास उपलब्ध कराए जाएंगे और हर गांव में सड़कें बनाई जाएंगी. गुजरात में आदिवासियों को भी मुफ्त बिजली मिलेगी.’’


आप नेता ने कहा, ‘‘प्रति माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी और दिसंबर तक के बिजली बिल माफ किए जाएंगे तथा सभी को नौकरी मिलेगी. 3,000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा जो कि आप की गारंटी है.’’ भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के नेता महेश वसावा ने गुजरात के आप नेताओं के साथ मंच साझा किया.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Assembly Election: गुजरात में आप की तरफ से कौन होगा सीएम पद का चेहरा, अरविंद केजरीवाल ने दिया ये बड़ा बयान