(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Arvind Kejriwal in Gujarat: आज सोमनाथ मंदिर का दर्शन करेंगे सीएम केजरीवाल, राजकोट में कारोबारियों से करेंगे संवाद
Gujarat Visit Of Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज सोमनाथ मंदिर का दर्शन करेंगे. इसके बाद सीएम केजरीवाल राजकोट के व्यापारियों के साथ संवाद भी करेंगे.
Arvind Kejriwal Gujarat Visit: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के अपने तीसरे दौरे में मंगलवार को सोमनाथ मंदिर में प्रार्थना करेंगे और राजकोट में व्यापारियों के साथ संवाद करेंगे. गुजरात में इस साल चुनाव होने हैं. आम आदमी आदमी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल सोमवार शाम को गुजरात पहुंचे. वह राज्य के गीर सोमनाथ में भगवान सोमनाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और इसके बाद राजकोट शहर में कारोबारियों के साथ संवाद करेंगे.
300 यूनिट बिजली फ्री देने का किया है वादा
इस महीने अहमदाबाद और सूरत के दौरे के बाद उनका ध्यान अब सौराष्ट्र क्षेत्र पर केंद्रित है. राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से करीब 50 सीट इसी क्षेत्र से हैं. केजरीवाल ने तीन जुलाई को अहमदाबाद में नि:शुल्क बिजली के मामले पर राज्य के लोगों से बातचीत की थी. बाद में उन्होंने वादा किया कि यदि ‘आप’ गुजरात में सत्ता में आई, तो प्रति माह 300 यूनिट बिजली नि:शुल्क दी जाएगी. आप ने पंजाब में भी यही वादा किया था, जहां पार्टी ने हाल में सरकार बनाई थी.
केजरीवाल ने किया ये दावा
गुजरात में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ‘आप’ स्वयं को सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस के विकल्प के रूप में पेश कर रही है. केजरीवाल ने दावा किया है कि गुजरात में कांग्रेस की तुलना में आप के कार्यकर्ताओं का आधार काफी बढ़ा है.
ये भी पढ़ें:
Gujarat Spurious Liquor: गुजरात में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत, SIT से जांच के आदेश