Gujarat Assembly Election: 17 अगस्त को गुजरात का दौरा करेंगे सीएम अशोक गहलोत, पार्टी नेताओं के साथ करेंगे बैठक
Ashok Gehlot Gujarat Visit: सीएम अशोक गहलोत का 16 अगस्त का दौरा खराब मौसम के कारण रद्द हो गया. अब सीएम गहलोत बुधवार को गुजरात का दौरा करेंगे और चुनाव से संबंधित पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
CM Ashok Gehlot in Gujarat: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गुजरात का तीन दिवसीय दौरा मंगलवार को जयपुर में खराब मौसम के कारण टल गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वह अब बुधवार और गुरुवार को गुजरात दौरे पर रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि गहलोत को मंगलवार को सूरत रवाना होना था लेकिन जयपुर में खराब मौसम के कारण उनके विमान को एटीसी से उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली. इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक गहलोत को चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करने गुजरात जाना था.
सीएम अशोक गहलोत का क्या होगा नया कार्यक्रम?
सूत्रों ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री गहलोत, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया का मंगलवार को विशेष विमान से सूरत जाने का कार्यक्रम था. दोनों करीब एक बजे हवाई अड्डे पहुंचे लेकिन खराब मौसम के चलते एटीसी की स्वीकृति नहीं मिलने पर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया है.’’ नए कार्यक्रम के अनुसार, गहलोत बुधवार सुबह जयपुर से वडोदरा रवाना होंगे. वह उसी दिन सुबह 11 बजे मध्य गुजरात के पार्टी नेताओं और अहमदाबाद में उत्तर गुजरात के पार्टी नेताओं के साथ शाम साढ़े चार बजे बैठक करेंगे. सूत्रों ने बताया कि वह गुरूवार को अहमदाबाद से नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
16 अगस्त को सीएम गहलोत का क्या कार्यक्रम था?
सीएम अशोक गहलोत के तीन दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान कांग्रेस के दक्षिण गुजरात नेताओं के साथ सूरत में और सौराष्ट्र संभाग के नेताओं के साथ राजकोट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बैठक प्रस्तावित थी. इस दौरान गहलोत की मध्य गुजरात के पार्टी नेताओं के साथ बड़ौदा में और उत्तरी गुजरात के नेताओं के साथ बुधवार को अहमदाबाद में बैठक प्रस्तावित थी. मुख्यमंत्री का अहमदाबाद से जयपुर लौटने से पूर्व गुरूवार को अहमदाबाद में एक प्रेस क्रांफ्रेस का भी कार्यक्रम था.
ये भी पढ़ें: