Ashok Gehlot Gujarat Visit: जयपुर में खराब मौसम के चलते राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का मंगलवार को गुजरात जाने का कार्यक्रम टल गया. अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कई घंटे तक हवाई अड्डे पर इंतजार करने के बाद अपने निवास लौट आए. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उनके विमान को एटीसी से क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा. गहलोत का मंगलवार को गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिये जाने का कार्यक्रम था.
विशेष विमान से सूरत जाने वाले थे सीएम गहलोत
सूत्रों ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), खान मंत्री प्रमोद जैन भाया का मंगलवार को विशेष विमान से सूरत जाने का कार्यक्रम था. दोनों करीब एक बजे हवाई अड्डे पहुंचे लेकिन खराब मौसम के चलते एटीसी से स्वीकृति नहीं मिलने पर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया है.’’ उनके अनुसार मुख्यमंत्री और मंत्री दोनों जयपुर हवाई अड्डे के वीआईपी लांज में करीब दो घंटे रुके रहे.
सीएम अशोक गहलोत का गुजरात का तीन दिवसीय दौरा
गहलोत के तीन दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान कांग्रेस के दक्षिण गुजरात नेताओं के साथ सूरत में और सौराष्ट्र संभाग के नेताओं के साथ राजकोट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की बैठक प्रस्तावित थी. इस दौरान गहलोत की मध्य गुजरात के पार्टी नेताओं के साथ बड़ौदा में और उत्तरी गुजरात के नेताओं के साथ बुधवार को अहमदाबाद में बैठक प्रस्तावित थी. मुख्यमंत्री का अहमदाबाद से जयपुर लौटने से पूर्व गुरूवार को अहमदाबाद में एक प्रेस क्रांफ्रेस का भी कार्यक्रम था.
सूरत में चुनाव की तैयारियों का लेना था जायजा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार से राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर जाने वाले थे. बता दें, सीएम अशोक गहलोत को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. इस नियुक्ति के बाद बीजेपी शासित गुजरात में ये उनका पहला दौरा होता जिसे खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: