Ashok Gehlot in Gujarat: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार से राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. गहलोत को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. इस नियुक्ति के बाद बीजेपी शासित गुजरात का यह उनका पहला दौरा है. कांग्रेस की गुजरात इकाई के प्रवक्ता ने बताया कि गहलोत अपने दौरे की शुरुआत सूरत से करेंगे, जहां वह दक्षिण गुजरात मंडल के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह राजकोट रवाना होंगे. राजकोट में वह सौराष्ट्र मंडल के पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे.
गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे सीएम गहलोत
उन्होंने बताया कि बुधवार को गहलोत वडोदरा और हमदाबाद जाएंगे. गुरूवार को वह अहमदाबाद में मीडियाकर्मियों से बातचीत करेंगे. गहलोत 2017 के विधानसभा चुनावों में गुजरात के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के प्रभारी थे और अभी यह पद राजस्थान के विधायक रघु शर्मा के पास है. दोषी ने बताया, ''बुधवार को मुख्यमंत्री वडोदरा में मध्य क्षेत्र के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. बाद में दिन के समय वह उत्तर क्षेत्र के नेताओं से मिलेंगे. 18 अगस्त को उनका अहमदाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने का कार्यक्रम है.''
Gujarat News: आज गुजरात दौरे पर आएंगे दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, इन बड़ी घोषणाओं का करेंगे एलान
राजस्थान में हुई 'दलित' की हत्या को लेकर घिरे सीएम गहलोत
राजस्थान के जालोर जिले में नौ वर्षीय दलित लड़के की मौत के दो दिन बाद, सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक दलित विधायक ने सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना इस्तीफा भेज दिया, और कहा कि उनके पास रहने का "कोई नैतिक अधिकार नहीं" है. बारां-अटरू विधायक पाना चंद मेघवाल ने कहा कि उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर इस्तीफा दिया क्योंकि वह अधिकारों की रक्षा करने और अपने समुदाय को न्याय दिलाने में असमर्थ थे. उन्होंने कहा, 'आजादी के 75 साल बाद भी जिस तरह से दलितों को सताया जा रहा है, उसे देखकर मुझे दुख होता है. उन्हें घड़े का पानी पीने, शादी में घोड़ी पर सवार होने और मूंछ रखने के लिए मार दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: