Arvind Kejriwal in Gujarat: गुजरात में इस साल के अंत के विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर आम आदमी गुजरात में सक्रीय हो चुकी है. सीएम अरविंद केजरीवाल भी लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. इस बार दिल्ली के सीएम और आम आदमी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं. इस दौरान सीएम केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुजरात के लोगों से कई वादे किये और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर साधा निशाना
गुजरात आए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, "मेरे पास मैसेज आए कि आपको मुख्यमंत्री बना देंगे, आप पार्टी तोड़ लीजिए और आपके खिलाफ सीबीआई (CBI), ED के मामले भी वापस ले लिए जाएंगे. मैं राजनीति में किसी पद के लिए नहीं हूं बल्कि दिल्ली और देश के हर बच्चे को शानदार शिक्षा मिले उसके लिए हूं."
सीएम केजरीवाल ने लोगों से किये वादे
गुजरात दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सीएम केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, "अगर गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हम लोग गुजरात के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम करेंगे. हम लोग आपके पूरे परिवार के लिए अच्छे और मुफ्त इलाज का भी इंतजाम करेंगे."
सीएम केजरीवाल ने महंगाई को लेकर बीजेपी को घेरा
सीएम केजरीवाल ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर गुजरात सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "गुजरात सरकार महंगाई और बेरोजगारी पर विफल रही है. लोग महंगाई से परेशान हैं और सब चीजें महंगी हो गई हैं. गुजरात में युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. हमने दिल्ली में 12 लाख बच्चों को रोजगार दिया है.
ये भी पढ़ें: