Aam Aadmi Party: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात के लोगों को लुभाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. सीएम केजरीवाल बुधवार (10 अगस्त) को अहमदाबाद जाएंगे और विधानसभा चुनाव से पहले आप के चौथे चुनावी वादे की घोषणा करेंगे. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पार्टी में उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, केजरीवाल का चौथा चुनावी वादा महिलाओं और उनके सशक्तिकरण की दिशा में होगा. पार्टी के एक अधिकारी ने कहा कि आप के महिला कार्यक्रम के तहत गुजरात की महिलाओं के लिए अलग-अलग गारंटी की घोषणा की जाएगी. सीएम केजरीवाल इस दौरान पालनपुर के टाउनहॉल में एक सभा को संबोधित करेंगे.
केजरीवाल गुजरात के लोगों से कर चुके हैं ये वादे
गुजरात में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात में आम आदमी पार्टी एक्टिव हो चुकी है. गुजरात में आप अपने अभियान को तेज कर रही है. इससे पहले, केजरीवाल ने तीन चुनावी वादे किए थे. पहला वादा 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का किया है, दूसरा वादा सभी बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का और तीसरा वादा आदिवासियों के लिए किया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि यदि उनकी पार्टी गुजरात में सत्ता में आती है तो राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में संविधान की पांचवीं अनुसूची और पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम को लागू किया जाएगा.
बीजेपी ने आप पर लगाए हैं ये आरोप
हालांकि, आम आदमी पार्टी को अपनी चुनावी संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए 'मुफ्त उपहार' देने का वादा करने के लिए बीजेपी से आलोचना और तिरस्कार मिल रहा है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल "रेवड़ी संस्कृति" को बढ़ावा दे रहे हैं, बीजेपी ने इसपर जोर देकर कहा कि गुजरात के लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे. लंबे समय से बीजेपी और कांग्रेस के बीच पारंपरिक लड़ाई के चलते इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव को त्रिकोणीय मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
Muharram 2022: जामनगर में हुआ बड़ा हादसा, ताजिया जुलूस में करंट लगने से दो लोगों की मौत, 10 घायल