CM Arvind Kejriwal in Gujarat: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार से दो दिवसीय दौरे पर गुजरात जाएंगे. इस दौरान वह विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की पहली चुनाव संबंधी 'गारंटी' की घोषणा करेंगे. आप के एक नेता ने इस बारे में जानकारी दी है. आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के महासचिव मनोज सोराठिया के मुताबिक आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल बुधवार शाम को सूरत पहुंचेंगे और गुरूवार को गुजरात चुनाव के लिए 'पहली गारंटी' की घोषणा करेंगे.
क्या बोले मनोज सोरथिया?
मनोज सोरथिया ने संवाददाताओं से कहा, ''21 जुलाई को अरविंद केजरीवाल गुजरात की जनता को अपनी पहली चुनावी गारंटी देंगे. इसके साथ ही वह गुजरात में आगामी चुनाव को लेकर पार्टी नेतृत्व के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.'' इस महीने केजरीवाल का यह दूसरा गुजरात दौरा होगा. इससे पहले केजरीवाल ने तीन जुलाई को अहमदाबाद में एक सभा को संबोधित किया था और लोगों से मुफ्त बिजली के मुद्दे पर चर्चा की थी.
आप ने फ्री बिजली को बनाया है मुद्दा
गौरतलब है कि गुजरात में इस वर्ष के अंत में चुनाव होने वाले हैं. राज्य में भाजपा लगातार पिछले 27 वर्षों से सत्ता पर काबिज है. आम आदमी पार्टी ने गुजरात में मुफ्त बिजली को एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाया है. आप खुद को गुजरात में सत्ता का प्रबल दावेदार बता रही है.
ये भी पढ़ें: