Draupadi Murmu in Gujarat: राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) 18 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिहाज से समर्थन मांगने के लिए आने वाले दिनों में गुजरात (Gujarat) और भोपाल की यात्रा करेंगी. मुर्मू बीजेपी के विधायकों का समर्थन हासिल करने के अपने अभियान के तहत 13 जुलाई को गुजरात (Gujarat) पहुंचेंगी. बीजेपी के मीडिया समन्वयक जुबिन अशार ने यह जानकारी दी.
एमपी में सीएम आवास पर करेंगी मुलाकात
वह 15 जुलाई को भोपाल की यात्रा करेंगी और इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर बीजेपी के विधायकों और सांसदों से दोपहर के भोजन पर मिलेंगी. पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी. राष्ट्रपति पद के विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा 14 जुलाई को मध्य प्रदेश की राजधानी पहुंचेंगे जहां वह भी भोजन पर कांग्रेस सांसदों और विधायकों से मिलेंगे. पार्टी के एक नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी.
राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने भी किया था गुजरात का दौरा
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अपने सांसदों एवं विधायकों को विशेष प्रशिक्षण देंगी ताकि राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Elections) में कोई वोट बेकार नहीं जाए. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अपने जन प्रतिनिधियों को भोपाल में प्रशिक्षण देगी, वहीं बीजेपी के सूत्रों के अनुसार पार्टी दिल्ली में इस तरह का विशेष प्रशिक्षण सत्र अपने सांसदों-विधायकों के लिए आयोजित कर सकती है. सिन्हा ने आठ जुलाई को गुजरात (Gujarat) का दौरा कर कांग्रेस विधायकों का समर्थन मांगा था.
ये भी पढ़ें-