PM Modi in Navsari: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह गुजरात पहुंच चुके हैं, जहां उन्होंने नवसारी में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी. उनके कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री अहमदाबाद भी जाएंगे और 3,050 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने नवसारी में कहा, “पिछले दो दशकों के दौरान राज्य में तेजी से विकास गुजरात का गौरव है. पिछले आठ वर्षों में सबका साथ सबका विकास के मंत्र का पालन करते हुए हमारी सरकार ने राज्य में लोगों के कल्याण पर ज्यादा जोर दिया है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग देश में लंबे समय से सत्ता में थे उन्होंने कभी भी आदिवासी क्षेत्रों के विकास में रुचि नहीं ली क्योंकि इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वह वोट के लिए या चुनाव जीतने के लिए विकास कार्य शुरू नहीं करते हैं, वह लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए ऐसा करते हैं.
Ahmedabad Corona Update: अहमदाबाद में कोरोना विस्फोट, मिले 62 नए केस, बीते 100 दिनों में सबसे अधिक
खुदवेल में परियोजनाओं का किया उद्घाटन
खुदवेल में 3,050 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद मोदी ने गुजरात गौरव अभियान रैली में कहा, "जिन लोगों ने लंबे समय तक देश पर शासन किया, उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों के विकास में कभी दिलचस्पी नहीं ली क्योंकि इसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है."
ये भी पढ़ें-
Gujarat News: उत्तर प्रदेश विधानसभा पहुंचे गुजरात के विधायक, ई-विधानसभा के कामकाज का तरीका देखा