PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के इस महीने के अंत तक गुजरात (Gujarat) दौरे पर आने की संभावना है. गुजरात (Gujarat) में भारी बारिश और कई इलाकों में आई बाढ़ के कारण 15 जुलाई को पीएम मोदी का निर्धारित दौरा स्थगित कर दिया गया था. गुजरात (Gujarat) में आई बाढ़ और भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चूका है. सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी अब या तो 28 या 29 जुलाई को गुजरात (Gujarat) का दौरा करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी कई उद्घाटन संबंधित कार्यों में लेंगे हिस्सा
गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (Gujarat International Finance Tec-City) गांधीनगर में अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज सेंटर (International Bullion Exchange Centre) और भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) मुख्यालय के उद्घाटन के अलावा, पीएम मोदी उत्तर गुजरात (Gujarat) के साबरकांठा (Sabarkantha) जिले में कई विकास परियोजनाओं के समर्पण की भी अध्यक्षता करेंगे. पीएम का इन कार्यक्रमों में 15 जुलाई को हिस्सा लेने का कार्यक्रम था.
पीएम मोदी सार्वजनिक कार्यों का कर सकते हैं उद्घाटन
सूत्रों ने कहा कि इस महीने के अंत में अपने गुजरात (Gujarat) दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के सौराष्ट्र (Saurashtra) और कच्छ (Kutch) के प्रमुख सार्वजनिक कार्यों का उद्घाटन करने के लिए भी जाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: