(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी ने किया गुजरात का दौरा, भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज का किया उद्घाटन
Gujarat Visit of PM Modi: पीएम मोदी ने आज गुजरात का दौरा किया है. पीएम मोदी ने गुजरात में देश के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में सीएम पटेल समेत कई बड़े नेता दिखे.
PM Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गांधीनगर (Gandhinagar) के पास देश का पहला अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज (International Bullion Exchange) लॉन्च किया. उन्होंने शुक्रवार को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (Gujarat International Finance Tec-City) में भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (International Financial Services Center) का दौरा किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (International Financial Services Center Authority) के मुख्यालय भवन की आधारशिला भी रखी. इसके अलावा पीएम मोदी ने एनएसई आईएफएससी-एसजीएक्स कनेक्ट प्लेटफॉर्म लॉन्च किए.
क्या बोले पीएम मोदी?
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज 21वीं सदी में वित्तीय और तकनीक एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. और बात जब तकनीक की हो, बात साइंस और सॉफ्टवेयर की हो, तो भारत के पास बढ़त भी है और अनुभव भी है. आज रीयल टाइम डिजिटल पेमेंट में पूरी दुनिया में 40 फीसदी हिस्सेदारी अकेले भारत की है. 2008 में विश्व आर्थिक संकट और मंदी का दौर था. भारत में नीति पक्षाघात का माहौल था. उस समय गुजरात फिनटेक के क्षेत्र में नए और बड़े कदम बढ़ा रहा था.
मुझे खुशी है कि वो विचार आज इतना आगे बढ़ चुका है. GIFT सिटी व्यापार और तकनीक के केंद्र के रूप में अपनी मजबूत पहचान बना रहा है. मुझे ये देखकर भी अच्छा लगता है कि GIFT सिटी के जरिए भारत, विश्व स्तर पर सर्विस सेक्टर में मजबूत दावेदारी के साथ आगे बढ़ रहा है. भारत अब USA, UK और सिंगापुर जैसे दुनिया के उन देशों की कतार में खड़ा हो रहा है जहां से ग्लोबल फाइनेंस को दिशा दी जाती है. मैं इस अवसर पर आप सभी और देशवासियों को अनेक-अनेक बधाई देता हूं.
क्या बोले गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा, "गुजरात देश की अर्थव्यवस्था में 8 फीसदी से अधिक का योगदान देता है. गुजरात हीरा, विनिर्माण और सिरेमिक हब बन गया है. अब हम इसे वित्तीय सेवाओं का केंद्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं." यह गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT सिटी) आने वाले समय में हमारे राज्य को ट्रेड, व्यापार, और फाइनेंशियल सेवा का ग्लोबल सेंटर बनाएगी. समृद्ध बंदरगाहों के कारण प्राचीन समय से ही हमारा राज्य गेटवे ऑफ इंडिया कहलाता रहा है.
कार्यक्रम में सीएम समेत कई बड़े नेता शामिल
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel), केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman), केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Choudhary) और भागवत किशनराव कराड (Bhagwat Kishanrao Karad) भी कार्यक्रमों में उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: