Gujarat Visit of PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गांधीनगर के नजदीक स्थित गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) का दौरा करेंगे. गुजरात सरकार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस दौरे में प्रधानमंत्री ‘भारतीय अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज (आईआईबीएक्स)’ का उद्घाटन करेंगे. यह देश का पहला अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज होगा. इसके अलावा मोदी एकीकृत नियामक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के मुख्यालय की आधारशिला भी रखेंगे.


गुजरात के सीएम समेत ये बड़े नेता होंगे शामिल 
प्रधानमंत्री एनएसई आईएफएससी-एसजीएक्स कनेक्ट मंच की शुरुआत भी करेंगे. इस मंच के जरिये सिंगापुर शेयर बाजार के सदस्यों के एनएसई आईएफएससी में निफ्टी डेरिवेटिव के साथ कारोबार करने में मदद मिलेगी. विज्ञप्ति में बताया गया कि इन कार्यक्रमों में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और भागवत किशनराव कराड भी शामिल होंगे.


Gujarat News: गुजरात में आप ने जारी की पदाधिकारियों की तीसरी सूची, गोपाल इटालिया ने कही ये बात


पीएम मोदी ने कल साबर डेयरी का किया था उद्घाटन
पीएम मोदी ने गुरुवार (28 जुलाई) को गुजरात के साबरकांठा में गढ़ोदा चौकी में साबर डेयरी की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया था और आधारशिला रखी थी. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, इन परियोजनाओं से स्थानीय किसानों और दूध उत्पादकों को सशक्त बनाया जाएगा और उनकी आय में वृद्धि होगी. इससे क्षेत्र की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरकांठा में साबर डेयरी में 120 मीट्रिक टन प्रति दिन (MTPD) पाउडर निर्माण संयंत्र को एकीकृत किया.


कितनी थी कीमत?
पूरी परियोजना की कुल लागत 300 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है. कल पीएम मोदी ने साबर डेयरी में एसेप्टिक मिल्क पैकेजिंग प्लांट का भी उद्घाटन किया था. यह 3 लाख लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाला एक अत्याधुनिक प्लांट है. इस परियोजना को लगभग 125 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ क्रियान्वित किया गया है.


ये भी पढ़ें:


Gujarat News: तीस्ता सीतलवाड़ और श्रीकुमार की जमानत याचिकाओं पर आज आएगा फैसला, SIT ने कोर्ट में दी है ये दलीलें