PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी ने Digital India Week 2022 का किया उद्घाटन, डिजिटल इंडिया के गिनाए फायदे
PM Modi in Gujarat: पीएम मोदी ने गुजरात में डिजिटल इंडिया सप्ताह 2022 का उद्घाटन कर दिया है. इस दौरान पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया के कई फायदे भी बताए हैं. पीएम मोदी विपक्ष पर भी निशाना साधा है.
Digital India Week 2022: देश के लोगों के जीवन को बदलने में डिजिटल प्रौद्योगिकी (Digital Technology) की भूमिका की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत ने विभिन्न सेवाएं मुहैया कराने के लिए ‘ऑनलाइन’ जाकर सभी ‘लाइन’ (कतारों) को समाप्त कर दिया है. पीएम मोदी ने यहां डिजिटल इंडिया सप्ताह 2022 (Digital India Week 2022) के उद्घाटन के बाद एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, दलते समय के साथ अगर भारत नई प्रौद्योगिकी को नहीं अपनाएगा तो यह पिछड़ा रहेगा. उन्होंने कहा कि देश ने तीसरी औद्योगिक क्रांति के दौरान इसका अनुभव किया.
पीएम मोदी ने बताये डिजिटल इंडिया के कई फायदे
उन्होंने कहा, “आठ से 10 साल पहले, हमें हर चीज के लिए लाइन (कतारों) में खड़ा होना पड़ता था. हमें जन्म प्रमाणपत्र के लिए, बिल भरने के लिए, राशन के लिए, प्रवेश के लिए, परीक्षा परिणाम के लिए, प्रमाणपत्रों के लिए तथा बैंक में लाइन में खड़ा होना पड़ता था. हम कितनी लाइन में खड़े होते थे? भारत ने ‘ऑनलाइन’ जाकर सभी ‘लाइन’ को खत्म कर दिया है.’’
'डिजिटल इंडिया ने गरीबों को भ्रष्टाचार से राहत दी'
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम डिजिटल इंडिया ने गरीबों को भ्रष्टाचार से राहत दी है और वह सभी क्षेत्रों में बिचौलियों को खत्म करने के लिए काम कर रही है. Digital India Week 2022 का उद्घाटन करने के बाद जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा, दुनिया इस बात पर चर्चा कर रही है कि कैसे हम लोगों को टीका लगने के बिलकुल ठीक बाद कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र देने में कामयाब रहे लेकिन कुछ लोगों का ध्यान इस बात पर था कि इन प्रमाणपत्रों पर मोदी की तस्वीर क्यों है
ये भी पढ़ें-