Rahul Gandhi in Gujarat: गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर कांग्रेस अब गुजरात में एक्टिव हो चुकी है. गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा, “भारत में लोकतंत्र को बचाने के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ 7 सितंबर को भारत जोड़ो रैली शुरू करेंगे. इस संबंध में और गुजरात चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी 5 सितंबर को गुजरात पहुंचेंगे. राहुल गांधी विशेष रूप से जिन्हें चुनाव के लिए बूथों की जिम्मेदारी दी गई है उन्हें और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे."
टिकट बंटवारे को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी का गठन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव और भारत जोड़ो यात्रा से पहले 5 सितंबर को गुजरात में होंगे. टिकट आवंटन के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने गुजरात के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया. AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, केरल के कांग्रेस विधायक और केरल के पूर्व गृह मंत्री रमेश चेन्नीथला को गुजरात स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि अधिवक्ता शिवाजीराव मोघे और जय किशन को सदस्य नियुक्त किया गया है.
इन्हें मिली जिम्मेदारी
गुजरात के एआईसीसी प्रभारी रघु शर्मा, गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और गुजरात में विपक्ष के नेता सुखराम राठवा और गुजरात के प्रभारी एआईसीसी सचिवों को पदेन सदस्य नियुक्त किया गया है. वेणुगोपाल के साथ अहमदाबाद पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री और गुजरात के वरिष्ठ पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने जीपीसीसी पदाधिकारियों और कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की. गुजरात कांग्रेस नेताओं के अनुसार, गहलोत ने गुजरात चुनाव को व्यापक रूप से जीतने के पार्टी के संकल्प को मजबूत करने के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात की. गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा, "गुजरात में 27 साल से सत्ता में नहीं होने के बावजूद, कांग्रेस आम लोगों के मुद्दों को साहसपूर्वक उठा रही है."
ये भी पढ़ें: