Gujarat News: गुजरात दौरे पर आए पश्चिमी सिडनी के मंत्री स्टुअर्ट आयरेस, सीएम पटेल से मुलाकात कर कही ये बड़ी बात
Stuart Ayres Gujarat Visit: पश्चिमी सिडनी के मंत्री स्टुअर्ट आयरेस ने सीएम भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की है. उन्होंने साल 2018 में न्यू साउथ वेल्स और गुजरात के बीच किए गए समझौते को लेकर संतुष्टि जताई.
Western Sydney Minister Stuart Ayres: पश्चिमी सिडनी के मंत्री स्टुअर्ट आयरेस (Stuart Ayres) ने आज 27 जुलाई, 2022 को गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की और गुजरात का दौरा किया. अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने साल 2018 में न्यू साउथ वेल्स और गुजरात के बीच किए गए समझौते को लेकर संतुष्टि जाहिर की. उन्होंने बताया कि, दोनों क्षेत्रों के बीच सहयोग का पुल मजबूत हो गया है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का मानना है कि न्यू साउथ वेल्स (New South Wales) की भागीदारी शिक्षा, पर्यटन और गैर-पारंपरिक ऊर्जा में गुजरात के नेतृत्व में नए आयाम जोड़ सकती है.
सीएम पटेल ने पीएम मोदी का जताया आभार
वैश्विक रुझानों में गुजरात को विकास की दिशा दिखाने के लिए सीएम पटेल ने पीएम मोदी के प्रति आभार जताया. इसके अलावा, स्टुअर्ट आयरेस (Stuart Ayres) ने कहा कि उनके देश का एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल आपसी व्यापार और वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए हर साल गुजरात और भारत का दौरा करेगा. इसको लेकर उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को भी निमंत्रण दिया है.
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट फिर से करने की मांग
आयरेस ने यह भी उल्लेख किया कि ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने 2021 में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (Vibrant Gujarat Global Summit) में भाग लिया था. उन्होंने 2022 में इसे फिर से करने के लिए उत्साह व्यक्त किया है. इसके अलावा, सीएम भूपेंद्र पटेल ने उन्हें वडोदरा में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा करने के लिए कहा और प्रतिनिधिमंडल को एक प्रतिकृति भेंट की. इस बैठक में राजकुमार, उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, पंकज जोशी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव, राहुल गुप्ता, उद्योग आयुक्त, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: