Manoj Tiwari Surat Visit: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ऑटो रिक्शा चालकों के साथ पी चाय, केजरीवाल पर साधा निशाना
Gujarat Politics: आज बीजेपी सांसद मनोज तिवारी सूरत आए हुए हैं. मनोज तिवारी ने ऑटो रिक्शा चालकों से बातचीत की और उनके साथ चाय भी पी. मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
Manoj Tiwari in Gujarat: गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर बीजेपी ने भी अपनी कमर कस ली है. आज बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी गुजरात दौरे पर आये हैं. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि, आज सूरत प्रवास पर गुजरात के आटो चालक भाइयों का निमंत्रण मिला तो उनके ऑटो स्टैंड पर उनके साथ चाय पी. सांसद मनोज तिवारी ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि, "पीएम मोदी और बीजेपी के प्रति उनका सराहना भाव निश्चित करता है कि लोग आयेंगे और जायेंगे, पर बीजेपी को तिल मात्र भी नहीं हिला पायेंगे."
मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर साधा निशाना
मनोज तिवारी ने सूरत में ऑटो रिक्शा चालकों से बातचीत की. उन्होंने कहा, "मुझे पता चला की दिल्ली के सीएम यहां (गुजरात) आए थे. वो यहां (गुजरात) में ऑटो वाले को कुछ गारंटी बांट रहे थे." मनोज तिवारी ने इस दौरान ऑटो चालकों से पूछा कि आपने जहां ऑटो लगाया है ये ऑटो स्टैंड है न? इस पर चालकों ने हां में जवाब दिया. इसके बाद मनोज तिवारी ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, "दिल्ली में एक भी स्टैंड नहीं है. रोज ऑटो वाला भागता है, और वो (केजरीवाल) यहां आकर बोलते हैं कि हम ये कर देंगे वो कर देंगे. तो मैंने कहा, अच्छा रुको हम भी मिलकर आते हैं ऑटो वाले से. नरक कर दिया दिल्ली का, दिल्ली को 15-20 साल पीछे कर दिया."
ऑटो रिक्शा चालकों ने किया मनोज तिवारी का स्वागत
सूरत पहुंचे सांसद मनोज तिवारी का ऑटो स्टैंड पर चालकों ने साफा पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान सांसद मनोज तिवारी भी ऑटो रिक्शा चालकों से बातचीत करते हुए नजर आए. चालकों ने मनोज तिवारी को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया और अपनी परेशानियां साझा की. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ऑटो रिक्शा चालकों के साथ बैठकर चाय पी और उनसे बातचीत की.
ये भी पढ़ें: