Gandhinagar Crime News: जॉब इंटरव्यू देने पहुंचा था हत्या का आरोपी वकील, ऐसे हुआ गिरफ्तार
Jamnagar Crime News: गांधीनगर की स्थानीय अपराध शाखा ने हत्या के मामले में वांछित एक वकील को गिरफ्तार किया है. आरोपी सचिवालय कार्यालय में नोटरी पद के लिए इंटरव्यू देने आया था.
Gandhinagar Crimes: गांधीनगर (Gandhinagar) पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा (Local Crime Branch) ने मंगलवार को राजधानी शहर में नए सचिवालय के उच्च सुरक्षा क्षेत्र से जामनगर (Jamnagar) में एक हत्या के मामले में वांछित एक वकील को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, जामनगर (Jamnagar) के नधुना गांव निवासी संजय सिंह केशूर को एलसीबी (Local Crime Branch) की टीम ने सेक्टर 10 में नए सचिवालय भवन से उस समय गिरफ्तार किया जब आरोपी सचिवालय कार्यालय में नोटरी पद के लिए साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने के लिए पहुंचा था.
आरोपी संजय सिंह केशूर पर क्या है आरोप
केशूर पर अप्रैल में कोंजा गांव के एक शिवुभा भट्टी की हत्या करने का आरोप है. इस मामले में कथित तौर पर माना गया कि मृतक का भतीजा, नधुना गांव के आरोपी की भतीजी के साथ प्रेम-प्रसंग था. गांधीनगर (Gandhinagar) एलसीबी (Local Crime Branch) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, आरोपी जामनगर (Jamnagar) में हत्या और दंगे के दो आपराधिक मामलों में वांछित था. करीब तीन महीने पहले आरोपी ने एक बुजुर्ग की हत्या कर दी थी. हमें एक सूचना मिली थी कि वह नए सचिवालय कार्यालय में आ रहा है. मौके पर पहुंची टीम ने उसे पकड़ लिया.
Nageshwar Jyotirlinga Temple: सावन के महीने में करेंगे नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन तो मिल जाएगी सभी पापों से मुक्ति, जानिए मंदिर का इतिहास
सूरत में कोर्ट की बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से कूदा आरोपी
एक अन्य मामलों में बीते दिनों एक आरोपी ने सूरत शहर में एक कोर्ट की इमारत की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी. इस घटना में आरोपी की मौत हो गई थी. आरोपी पर धोखाधड़ी का आरोप था और उसे पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था. पुलिस आरोपी को जब वापस ले जा रही थी तो उस वक्त आरोपी पुलिस से खुदको छुड़ाकर बिल्डिंग से कूद गया और उसकी मौत हो गई. आरोपी की उम्र 65 वर्ष थी.
ये भी पढ़ें: Gujarat Flood News: गुजरात सरकार बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयार, सीएम ने की वित्तीय सहायता की घोषणा