Gujarat Rain Forecast: गुजरात (Gujarat) में बारिश लोगों की मुसीबत बढ़ा सकती है. इस हफ्ते गुजरात (Gujarat) के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. गुजरात (Gujarat) में जबसे मानसून (Monsoon) आया है तबसे राज्य में अच्छी बारिश हो रही है. गुजरात (Gujarat) के कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग (weather department) ने ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. मौसम विभाग (weather department) ने गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat), नवसारी (Navsari) और वलसाड (Valsad) में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है.


इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मानसून (Monsoon) के आने के बाद से कई इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग (weather department) ने भारी बारिश को लेकर कई इलाकों में अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में पोरबंदर (Porbandar), जूनागढ़ (Junagadh), भरूच (Bharuch), गिर सोमनाथ (Gir Somnath) और सूरत (Surat) शामिल हैं.  


Gujarat News: गुजरात में जनजातीय नेता का बड़ा आरोप, कहा- 'आसानी से मिल रही शराब, शराबबंदी लागू करो या हटाओ'


मछुआरों को किया गया है अलर्ट
आईएमडी ने मछुआरों के लिए गुजरात (Gujarat) तट के साथ-साथ 9 जुलाई तक समुद्र में न जाने के लिए अलर्ट जारी किया है. मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे मूल द्वारका, वेरावल, दीव, जाफरदाबाद, पिपावाव, भावनगर, विक्टर, अलंग, भरूच, दहेज से दक्षिण गुजरात (Gujarat) तट पर समुद्र में न जाएं. 5 जुलाई से 9 जुलाई तक मछुआरों को जखाउ, मांडवी कच्छ, मुंद्रा, नवलखी, जामनगर, सलाया, ओखा और पोरबंदर सहित उत्तरी गुजरात (Gujarat) तट, मगदल्ला और दमन में नहीं जाने की सलाह दी गई है.


ये भी पढ़ें-


Vikash Yatra: सीएम भूपेंद्र पटेल ने की ‘'वंदे गुजरात विकास यात्रा’ की शुरुआत, ‘विकास रथ’ को दिखाई हरी झंडी