Gujarat Weather Forecast: गुजरात में लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, आठ जुलाई तक इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना
Gujarat Weather Update: गुजरात में लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. गुजरात में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने कई इलाकों में 8 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है.
Gujarat Weather News: भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने 8 जुलाई तक पूरे गुजरात (Gujarat) में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, क्योंकि गुजरात (Gujarat) में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय हो गया है. आईएमडी (IMD) ने सोमवार के पूर्वानुमान में कहा, "गुजरात (Gujarat) क्षेत्र के बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, नवसारी और वलसाड जिलों में भारी बारिश की संभावना है."
कई इलाकों में हुई है भारी बारिश
रविवार को दक्षिणी, सौराष्ट्र और मध्य जिलों के 100 से अधिक तालुकों में रविवार को भारी बारिश हुई. सूरत के मंगरोल में रविवार रात 8 बजे तक सबसे अधिक 38 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद तापी में सोनगढ़ में 35 मिमी, वडोदरा में कर्जन और अमरेली में खंभा में 34 मिमी, नवसारी में नवसारी तालुका और सूरत में मांडवी में 32 मिमी और नेतरंग में बारिश हुई. भरूच में 30 मिमी.
मौसम विभाग (Weather Department) ने दी ये चेतावनी
मौसम विभाग (Weather Department) ने चेतावनी दी है कि सप्ताह के दौरान और जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. इनमें खेड़ा, अहमदाबाद, पंचमहल, वडोदरा, छोटा उदयपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग और तापी शामिल हैं. सौराष्ट्र के जिलों अमरेली, भावनगर और बोटाद में 6 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग (Weather Department) ने सात और आठ जुलाई को पोरबंदर, जूनागढ़, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ और सुरेंद्रनगर समेत सौराष्ट्र के और जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
कहां कैसा रहा मौसम?
भारी बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. रविवार को, राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस वल्लभ विद्यानगर में दर्ज किया गया. इसके बाद कांडला बंदरगाह में तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कांडला हवाई अड्डे पर तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अहमदाबाद में तापमान 36.8, भुज और नलिया में 36, दीसा में 34.6, गांधीनगर में 34.5, भावनगर में 34.2 और सुरेंद्रनगर में 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें-