Gujarat Weather Forecast: गुजरात में बढ़ रहा तापमान, होने लगा है गर्मी का एहसास, जानें- आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल
Gujarat Weather Update: गुजरात के कई जिलों में फरवरी का महीना अभी खत्म भी नहीं हुआ है और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. वहीं औसत न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आस-पास है.
Gujarat Weather and Pollution Report Today: गुजरात (Gujarat) में आज मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी. पिछले कुछ दिनों से मौसम के साफ रहने और तेज धूप निकलने की वजह से ठंड का असर लगभग समाप्त होने के करीब है. इसके साथ ही तापमान में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. गुजरात के कई जिलों में फरवरी का महीना अभी खत्म भी नहीं हुआ है और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. वहीं औसत न्यूनतम तापमान की बात करें तो 16 डिग्री सेल्सियस के आस-पास है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा. आइये जानते हैं कि आज गुजरात के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?
गांधीनगर
गांधीनगर में आज अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 71 दर्ज किया गया है.
अहमदाबाद
अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 78 दर्ज किया गया है.
सूरत
सूरत में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 144 है और 'मध्यम' श्रेणी में है.
वड़ोदरा
वड़ोदरा में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 84 है.
भुज
भुज में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 98 है.
ये भी पढ़ें-
Jamnagar: गुजरात के जामनगर में लोन घोटाले का मामला, बैंक अधिकारी सहित दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज