Gujarat Weather and Pollution Report Today: गुजरात (Gujarat) में मार्च का महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ा रहा है, गर्मी का प्रकोप भी दिखने लगा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 5 मार्च से तापमान और बढ़ेगा. इस बीच मौसम साफ रहने और तेज धूप निकलने से पसीने छूट रहे हैं. आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही रहने वाला है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार गर्मी के सीजन में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा. वहीं मार्च से मई महीने के दौरान हीव वेव यानी गर्मी की लहर चलेगी. दूसरी तरफ गुजरात में वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात करें तो ज्यादातर शहरों में संतोषजनक से लेकर मध्यम श्रेणी में देखने को मिल रहा है. आइये जानते हैं कि आज गुजरात के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


गांधीनगर


गांधीनगर में आज अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 68 दर्ज किया गया है.


अहमदाबाद


अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 71 दर्ज किया गया है.


सूरत


सूरत में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 102 है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


वड़ोदरा


वड़ोदरा में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 69 है.


भुज


भुज में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 86 है.


ये भी पढ़ें-


Gujarat Budget 2022: गुजरात के वित्त मंत्री ने पेश किया बजट, बीजेपी ने बताया संतुलित तो कांग्रेस ने की आलोचना, ये रहे बजट के अहम बिंदु


Gujarat News: गुजरात में दो साल में 600 करोड़ रुपये से अधिक की शराब और ड्रग्स जब्त की गई, पढ़ें डिटेल