Gujarat Weather and Pollution Report Today: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD) ने गुजरात (Gujarat) में 10 मार्च तक के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से गुजरात क्षेत्र में बारिश होगी. 11 मार्च से मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. इसकी वजह से गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा. इस बीच राज्य में अधिकतम तापमान 37 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. दूसरी तरफ गुजरात में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में संतोषजनक श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि आज गुजरात के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


गांधीनगर


गांधीनगर में आज अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 55 दर्ज किया गया है.



अहमदाबाद


अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 59 दर्ज किया गया है.


सूरत


सूरत में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आंशिक बादल छाए रहेंगे. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 181 है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


वड़ोदरा


वड़ोदरा में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल दिखेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 83 है.


भुज


भुज में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 69 है.


ये भी पढ़ें-


Gujarat News: विधानसभा चुनाव तक PM Modi हर महीने कर सकते हैं गुजरात का दौरा, 11-12 मार्च को करेंगे रैली


गुजरात टाइटंस में जेसन रॉय की जगह ले सकते हैं ये चार टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी, मेगा ऑक्शन में रह गए थे अनसोल्ड