Gujarat Weather and Pollution Report Today: गुजरात (Gujarat) में मौसम विभाग (IMD) ने आज और कल बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार गरज के साथ बारिश होगी, जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक पूर्वी हवाओं की एक ट्रफ रेखा केरल के तट से लेकर दक्षिण-पूर्व अरब सागर में कोंकण तट तक जा रही है. इससे पूर्वी और पश्चिमी हवाओं का मिलन हो रहा है. हालांकि गुजरात के कई जगहों पर मौसम साफ रहने का भी अनुमान है. 11 मार्च से मौसम के शुष्क रहने और धूप निकलने से गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा. दूसरी तरफ राज्य में तापमान के बढ़ने का सिलसिला भी जारी है. गुजरात में हवा खराब होने लगी है. वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में मध्यम श्रेणी में पहुंच गया है. आइये जानते हैं कि आज गुजरात के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


गांधीनगर


गांधीनगर में आज अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 102 दर्ज किया गया है.


अहमदाबाद


अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 108 दर्ज किया गया है.



सूरत


सूरत में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 277 है और 'खराब' श्रेणी में है.


वड़ोदरा


वड़ोदरा में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 156 है.


भुज


भुज में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 91 है.


ये भी पढ़ें-


Gujarat Corona Update: गुजरात में मंगलवार को मिले 51 नए कोरोना मामले, एक मरीज की हुई मौत


गुजरात टाइटंस में रहमानुल्लाह गुरबाज़ की एंट्री लगभग तय, फ्रेंचाइजी को है बस इस बात का इंतजार