Gujarat Weather News: गुजरात में लगातार भारी बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश ने दक्षिण गुजरात के जिलों में सामान्य जनजीवन को बाधित कर दिया है. भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. गुजरात में भारी बारिश के कारण मंगलवार को नदी और नाले उफान पर हैं. बारिश के कारण सड़कों और गांवों में पानी भर गया है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार से ही सूरत शहर में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है. लिंबायत में भी भारी जलभराव हो गया है. बंद फाटकों के कारण रांदेर के मोरा भागल इलाके में भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है.


गुजरात में कहां कितनी हुई बारिश
सानिया हेमाडव गांव में भारी जमजमाव देखने को मिला है. पुनागाम इलाके में नाले उफान पर हैं. मंगलवार सुबह तक 24 घंटे में पलसाना तालुका में 228 मिमी बारिश हुई, जबकि बारडोली में 177 मिमी बारिश हुई. रांदेर में एक पेड़ के गिरने से एक कार और रिक्शा इसकी चपेट में आ गए हैं. सूरत के जिला कलेक्टर ने बढ़ते जलस्तर को देखते हुए निवासियों को जलाशयों में न जाने की चेतावनी दी है. पलसाना के बालेश्वर में करीब 50 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.


Gujarat News: गुजरात में ATS का बड़ा एक्शन, छापेमारी में बरामद हुई 1,000 करोड़ से ज्यादा की मेफेड्रोन ड्रग्स


कलेक्टर ने लोगों को किया आगाह
वलसाड में दोपहर बाद औरंगा नदी के किनारे कश्मीरा नगर में पानी घुसने लगा है. वलसाड कलेक्टर ने निचले इलाकों में लोगों को नदी में जलस्तर बढ़ने की आशंका से आगाह किया है. मंगलवार शाम से दमन गंगा नदी में बने मधुबन बांध से करीब एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था. वापी में भारी बारिश के कारण रेलवे अंडरपास में पानी भर गया है और वाहन फंस गए हैं.


ये भी पढ़ें:


Sabarmati Central Jail: साबरमती जेल में औचक निरीक्षक के दौरान 'गैंगस्टर' के पास मिला फोन, पुलिस ने शुरू की जांच