Gujarat Weather Forecast:  गुजरात में अगले दो दिनों तक शीतलहर जारी रहेगी और राज्य के कुछ हिस्सों में तापमान एक अंक में रहने और यहां तक कि 4 डिग्री सेल्सियस से भी कम होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने यह भविष्यवाणी की. मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, "सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति जारी रहेगी, संभवत: राजकोट, कच्छ और पोरबंदर में. गुजरात में अगले 24 घंटों तक मौसम शुष्क रहेगा. अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा."


कच्छ में 3.8 डिग्री दर्ज किया गया पारा
पिछले 24 घंटों में, नलिया (कच्छ) 3.8 डिग्री सेल्सियस पर सबसे ठंडा रहा, जबकि अहमदाबाद में 8.6 डिग्री दर्ज किया गया. कच्छ के कुछ गांवों में खुली सतह पर बर्फ जमने की सूचना है. शीतलहर के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने, ऊनी कपड़े पहनने और विशेष रूप से सिर ढंकने और यदि संभव हो तो सूती कपड़े पहनने को कहा है. सरकार ने लोगों से भोजन, पानी, ईंधन और आपातकालीन रोशनी का भंडार रखने के लिए भी कहा है.


पशुपालकों के लिए जारी की गई एडवाइजरी
शीतलहर को देखते हुए  पशुपालन विभाग ने पशुपालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि वे अपने मवेशियों को अधिक समय तक खुले में न रखें और उन्हें मोटे सूती या ऊनी कपड़े से ढककर रखें.


आज भी महसूस हुई हाड़ कंपा देने वाली ठंड
सोमवार को भी गुजरात में हाड़ कंपा देने वाली ठंड महसूस की गई. इस दौरान अहमदाबाद में 7.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं गांधीनगर में 5.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. उत्तर गुजरात के पाटन और डीसा में न्यूनतम तापमान क्रमश: 7.1 और 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि सौराष्ट्र-कच्छ, राजकोट, पोरबंदर में आज और कल शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है.


यह भी पढ़ें:


Gujarat Politics: विधानसभा चुनाव में क्यों मिली करारी हार? समीक्षा के लिए गुजरात पहुंचा कांग्रेस का पैनल