Gujarat Rain: गुजरात में बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, फसलों को भारी नुकसान, सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त
Gujarat Weather News: गुजरात में बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. बारिश होने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत भी हो गई है.
![Gujarat Rain: गुजरात में बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, फसलों को भारी नुकसान, सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त Gujarat Weather News Unseasonal rains broken backs of farmers huge damage to crops 20 people died Gujarat Rain: गुजरात में बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, फसलों को भारी नुकसान, सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/27/958cc99dfadf93cef9b586538721f3091701062021907359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Rain Forecast: गुजरात में रविवार को तूफान और बेमौसम बारिश होने के बाद कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई और फसलें क्षतिग्रस्त हो गईं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, गुजरात की 251 तालुकाओं में से 220 में रविवार सुबह 6 बजे से 10 घंटों के अंदर 50 मिलीमीटर तक बारिश हुई, जिससे सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया और फसलों को नुकसान हुआ.
कहां कितनी हुई बारिश?
अहमदाबाद शहर में सुबह दो घंटे में 15 मिलीमीटर बारिश हुई. शहर में शाम को अधिक बारिश हुई, जिससे सप्ताहांत में लोग घरों में ही रहे. राजकोट में बारिश और ओलावृष्टि हुई, जहां स्थानीय लोगों को बेमौसम बारिश का आनंद लेते देखा गया. अधिकारियों ने बताया कि बारिश से फसलों के नुकसान के अलावा सौराष्ट्र क्षेत्र के मोरबी जिले में फैक्टरियां बंद किए जाने से सिरेमिक उद्योग भी प्रभावित हुआ.
बेमौसम बारिश से भारी नुकसान
अधिकारियों ने कहा कि तेज हवा, बिजली व तूफान और बेमौसम बारिश से मेहसाणा, दाहोद, साबरकांठा, तापी, बोटाद, अमरेली और अहमदाबाद जिलों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. अहमदाबाद में आईएमडी के मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि दक्षिण गुजरात के वलसाड, नवसारी, सूरत, डांग और तापी जिलों के साथ-साथ सौराष्ट्र क्षेत्र के भावनगर, बोटाद और अमरेली जिलों में दिन के दौरान भारी बारिश होने का अनुमान है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, “केवल रविवार को बारिश होने का पूर्वानुमान है. यह कल तक कम हो जाएगी और दक्षिण गुजरात व सौराष्ट्र जिलों के कुछ हिस्सों में केंद्रित रहेगी.”
आज भी हो सकती है बारिश
राज्य के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के बाद रविवार को गुजरात की सुबह ठंडी रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, गुजरात में 27 नवंबर को भी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. “रविवार को अहमदाबाद सहित पूरे गुजरात में बेमौसम बारिश शुरू हो गई है. आईएमडी के अनुसार, भारी बादलों के बीच 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पूर्व से हवाएं चलीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)