Gujarat Rain Forecast: गुजरात में बारिश के बाद आकाशीय बिजली ने कई लोगों की जान ले ली है. बिजली गिरने से 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हो गई है. ये आंकड़े कल सुबह 6 बजे से आज सुबह 6 बजे तक तक के हैं. गुजरात में आकाशीय बिजली गीरने से 24 लोगों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे में विभिन्न कारणों से 23 लोग घायल भी हुए हैं. पिछले 24 घंटे में बेमौसम बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 71 पशु की मौत की भी खबर सामने आई है. दाहोद जिले में 24 घंटे में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है. भरूच और बनासकांठा जिलों में 3-3, तापी जिले में 2 की मौत हुई है.
सरकार मृतक के परिवार को देगी मुआवजा
अमरेली, सुरेंद्रनगर, मेहसाणा, बोटाद, पंचमहाल जिलों में बिजली गिरने से 1-1 की मौत हुई है. साबरकांठा, अहमदाबाद, सूरत, देवभूमि द्वारका, आनंद और पाटन जिलों में भी 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में राज्य के 236 तालुकाओं में बेमौसम बारिश दर्ज की गई है. बेमौसम बरसात में बिजली गिरने से मौत पर सरकार सहायता राशि देगी. सरकार मृतक के परिवार को एक लाख रुपये देगी. 4 लाख की सहायता राशि देंगे. प्राकृतिक आपदा से मानव मृत्यु पर सरकार नियमानुसार सहायता राशि देगी.
गुजरात इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (SEOC) के एक अधिकारी के अनुसार, रविवार को राज्य में बेमौसम बारिश के दौरान बिजली गिरने से सभी मौतें हुईं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मौतों पर शोक व्यक्त किया और कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में लगा हुआ है. एसईओसी अधिकारी ने बताया कि दाहोद जिले में चार, भरूच में तीन, तापी में दो और अहमदाबाद, अमरेली, बनासकांठा, बोटाद, खेड़ा, मेहसाणा, पंचमहल, साबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर और देवभूमि द्वारका में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Gujarat Rain: गुजरात में बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, फसलों को भारी नुकसान, सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त